8 लाख के हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन टावर पार्ट्स की चोरी

– 3 बिजली टावर से 4000 किलो के एंगल और प्लेट की हुई चोरी
– चोरी से टावर गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की दिख रही संभावना

सहरसा:-स्थानीय पावर ग्रिड के अभियंता ने सदर थाना में 8 लाख के हाई वोल्टेज बिजली ट्रांसमिशन लाइन टावर पार्ट्स के चोरी हो जाने की शिकायत सदर थाना में दर्ज कराया है। साथ ही उन्होंने टावर पार्ट्स के चोरी होने से टावर के गिरने, जान माल की नुकसान होने और कई राज्य के बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बाधित होने की भी संभावना व्यक्त किया है। उनकी शिकायत पर सदर थाना अध्यक्ष द्वारा जांच करने की बात कही गई है। क्या दी गई शिकायत:-स्थानीय पावर ग्रिड के अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड का एक शेड्यूल ए महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। जो 36 सालों से विद्युत ट्रांसमिशन का कार्य कर रहा है। अतिरिक्त उच्च वोल्टेज 8 लाख वोल्ट विश्वनाथ चरियाली आगरा ट्रांसमिशन लाइन भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण, सबसे लंबी और उच्चतम रेटेड बिजली ट्रांसमिशन लाइन है। जो उत्तर पूर्वी राज्यों से भारत के मध्य क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक संचालन के तहत कार्यरत है। यह लाइन सहरसा रेलवे स्टेशन के बगल से पटुआहा गांव, बरियाही, महिषी गांव से होते हुए आगे की ओर गुजर रही है। उन्होंने आगे बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित उक्त लाइन का सहरसा कार्यालय द्वारा बीते 11 वर्षों से देश हित में रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक महीने इस लंबी लाइन का पेट्रोलिंग किया जाता है। मेंटेनेंस भी किया जाता है। फिर उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनो से इस लाइन के टावर संख्या-2034, टावर संख्या-2035 और टावर संख्या-2036 जो पटुआहा गांव से होकर गुजर रहा है। सामान्य रूप से गांव के शरारती तत्वों द्वारा उक्त तीनों टावर से बहुत ही अधिक संख्या में पार्ट्स को गायब कर दिया जा चुका है। मई महीने के पेट्रोलिंग के दौरान यह पाया गया कि टावर संख्या-2034 में 16 एंगल पीस और एक प्लेट, टावर संख्या-2035 से 17 एंगल और 6 प्लेट तथा टावर संख्या-2036 से 17 एंगल और 8 प्लेट गायब हो चुका है। जिसका वजन लगभग 4000 किलोग्राम हो सकता है।उन्होंने आगे बताया कि यह लाइन असम से निकलकर उत्तर प्रदेश के आगरा में जा रही है। जो देश की सबसे लंबी एचभीडीसी लाइन है। उक्त लाइन में चोरी होने से टावर के गिरने, जान माल की हानि होने और बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। बीते साल 2024 के 7 सितंबर को भी चोरी की सूचना दी गई थी। इस लाइन के गिरने से होने वाली दर्दनाक घटनाओं के बारे में ग्रामीणों को पावर ग्रिड के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया जा चुका है। सभी ग्रामीणों से इस टावर की सुरक्षा और सहयोग की अपील भी की जा चुकी है। लेकिन चोरी की घटना रुक नहीं रख रही है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड से शिकायत मिली थी। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। चोर की गिरफ्तारी होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com