ब्राह्मण समाज की घोर उपेक्षा को लेकर सौपा ज्ञापन

सहरसा:-संपूर्ण ब्राह्मण समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जेडीयू एवं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भिखु भाई दालसानिया, जदयू विधान परिषद संजय गांधी सचेतक सत्तारूढ़ दल को ब्राह्मणों की उपेक्षा पर एक ज्ञापन सौंपा।         सौपे गए ज्ञापन में ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने समाज की उपेक्षा एवं अनदेखी पर घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज में किसी को भी धार्मिक न्यास परिषद में जगह नहीं दिया गया। समाज के लोग काफी मर्माहत एवं दुखी हैं। पूरे बिहार में समस्त ब्राह्मण समाज की जनसंख्या बिहार सरकार के अनुसार 4.30 प्रतिशत के करीब है लेकिन दुख का विषय है कि ब्राह्मण समाज में ब्राह्मण कान्यकुब्ज, मैथिल, शाकद्वितीय, गोस्वामी भट्ट, महापात्र, टिकुली इत्यादि समाज के लोगों को कहीं कोई जगह नहीं दी गई, हद तो तब हो गया जब धार्मिक न्यास परिषद में एक भी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को स्थान नहीं दी गई। ब्राह्मण समाज आपके सच्चे एवं निष्ठावान समर्थक एवं शुभचिंतक हैं विगत लोकसभा का आप मूल्यांकन कीजिये कि आपके साथ कौन-कौन सी जातियां मजबूती के साथ खड़ी थी, जबकि सत्ता की ऊपरी सतह में बैठे लोग भी अपने समाज का वोट ट्रांसफर नहीं करवा पाए। ब्राह्मण समाज अपने लोगों को दरकिनार कर एनडीए के साथ खड़ा मिला। आज हमारी उपेक्षा हमें अंदर से चिंतन करने के लिए विवश कर दी है हम अपने को अपमानित एवं उपेक्षित महसूस कर रहे हैं हम सभी आपके निर्णयों से घोर दुखी एवं मर्माहत है आखिर यह एक तरफा प्यार कब तक चलेगा जरा आप चिंतन करिए अन्यथा भविष्य में होने वाले खतरे की जिम्मेदार हम नहीं होंगे।          प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न ब्राह्मण संगठनकर्ता मनोरंजन गिरी, प्रभात रंजन, संतोष तिवारी, आशुतोष झा, डॉ. सुभाष पाण्डेय, रणविजय पाण्डेय, अमित मिश्रा, सुजीत चौधरी मैथिल, संतोष चौधरी, सिद्धनाथ तिवारी, देशबंधु उपाध्याय शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com