पुलिस की सभा में पानी मांगने पर दरोगा का सिर फोड़ा

– दरोगा सदर अस्पताल में भर्ती
– स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के दौरान घटी घटना
– टेक्निकल सपोर्ट एंजेंसी कर्मी ने दिया अंजाम
– मौजूद थे कई वरीय अधिकारी

सहरसा:-पुलिस की सभा में पानी मांगने पर दरोगा करमन कुमार का सिर फोड़ दिया गया था। इनका गुनाह था कि इन्होंने उमस और तपती धूप में स्थानीय स्टेडियम में सैकड़ो पुलिस कर्मी की उपस्थिति में प्यास लगने पर एक बोतल पानी मांग ली थी। जिस पर होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में टेक्निकल सपोर्ट देने वाले एजेंसी इन्फो क्लेव के कर्मी भड़क गए। वे गुस्से में आपे से बाहर होकर एएसआई साहब को पीट डाला। जिसमें उनका सिर फूट गया।        उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। बता दें कि इन दिनों जिले में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। डीएम और एसपी के निर्देश एवं देखरेख में पूरी प्रक्रिया आयोजित हो रही है। हालांकि होमगार्ड के कमांडेंट पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रक्रिया कई दिन और चलेगी। जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात पूरी प्रक्रिया में टेक्निकल सपोर्ट दे रहे एजेंसी इन्फो क्लेव के कर्मी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतल लेकर काम कर रहे थे।       उनके सामने ही वेटिंग एरिया में जॉइंट ऑर्डर के तहत एएसआई की तैनाती की गई थी। दोनों की बैठकी आमने-सामने ही थी। इस दौरान एएसआई अरमान कुमार को प्यास लगी। उन्होंने बताया कि सामने की काउंटर पर बैठे कर्मी जिनका वे नाम नहीं जानते बैठे हुए थे, प्यास लगी थी, पानी मांगा था, नहीं दिया। तो बोले-अरे, एक बोतल पानी तो दे दो, प्यास लगी है। जिस पर वे गुस्से में आकर सिर फोड़ दिया है। होमगार्ड बहाली में ड्यूटी लगी हुई थी। होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि इसे आप मारपीट नहीं कहेंगे। असल में, यहां जो रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने वेटिंग एरिया है वहां जॉइंट ऑर्डर के तहत एएसआई तैनात थे और जिस एजेंसी से हमलोग काम कर रहे हैं इन्फो क्लेव एजेंसी है जो यहां सारा टेक्निकल सपोर्ट, इस जांच परीक्षा में दे रहा है।        उसका एक कर्मी भी उस रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात था। उन्होंने आगे बताया कि एएसआई ने पानी मांगा। इस पर विवाद हुआ और, इन दोनों में झड़क हो गई। इसी करण, एएसआई को चोट लग गई है। जिसकी तुरंत सूचना डीएम और एसपी को दिया गया था। कमेटी गठित होगी। घटना की जांच होगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अब सैकड़ो पुलिस की उपस्थिति में हुई उक्त घटना को लेकर कई तरह के सवाल शहर भर में चर्चा का विषय बना रहा।          जितनी मुंह, उतनी बातें, कहीं, और सुनी जा रही थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com