जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, जिला वन एवं पर्यावरण टास्क फोर्स की हुई मासिक समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:- जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा के क्रम में नगर निगम एवं जिलांतर्गत नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्रों को संबंधित क्षेत्र विशेषकर सड़कों अंतर्गत परिलक्षित प्लास्टिक अवशेषों के समुचित संधारण हेतु आवश्यक कारवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है।            निर्देश अनुपालन में शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा एवं तदनुसार दोषी के विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे संग्रहित प्लास्टिक अवशेषों को निकटतम *प्लास्टिक अवशेष प्रबंधन इकाई* में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।नगर निगम/नगर पंचायत,नगर परिषद को सफाई व्यवस्था में और गुणात्मक सुधार हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में जिलांतर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कारण संभावित पर्यावरणीय विकार/समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित पदाधिकारी को जिलांतर्गत क्रियाशील औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जांच करने एवं यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान से उत्सर्जित प्रदूषण तयशुदा मानक का उल्लंघन करता हैं,ऐसी स्थिति में संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठान के विरुद्ध नियमानुकूल कारवाई का निर्देश दिया गया है।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिलांतर्गत संचालित अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में इसके सतत क्रियाशीलता/सुचारु संचालन की आवश्यकता पर बल दिया गया है,संबंधित जिला समन्वयक नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर उक्त वर्णित निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में जिलांतर्गत हरित आवरण विस्तार की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की प्रगति राज्य औसत की तुलना में कम है,तदनुसार मनरेगा के सौजन्य से अधिकाधिक पौधारोपण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया है।जल संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों समीक्षा के क्रम में तिलावे नदी के जीर्णोद्धार/उड़ाही का कार्य लगभग पैसठ प्रतिशत पूर्ण होने के संबंध में अवगत कराया गया है,साथ ही मत्स्यगंधा के जीर्णोद्धार हेतु भी आवश्यक कारवाई प्रगति पर है,जिसके फलस्वरूप पर्यटकीय क्षेत्र विस्तार के संभावना को बल मिलेगा।जैव चिकित्सीय अपशिष्ट प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन को सरकारी/निजी चिकित्सीय संस्थानों एवं अन्य स्थलों पर परिलक्षित जैव चिकित्सीय अपशिष्ट के समुचित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।        भवन प्रमंडल को अवसंरचना निर्माण के दौरान प्रदूषणरोधी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं परियोजना निदेशक,बुडको को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। आयोजित बैठक में  भरत चिंतनपल्ली,वन प्रमंडल पदाधिकारी,सहरसा/उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला/अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com