जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संभावित बाढ़/सुखाड़ से निपटने हेतु अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई

सहरसा:- जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संभावित बाढ़/सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर,इससे निपटने हेतु अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।      समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सभी प्रखण्ड/जिला मुख्यालयों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत है एवं इससे प्राप्त आंकड़ों के प्रेषण हेतु प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।पूर्वी कोशी तटबंध,सुपौल(12 किलोमीटर)/पूर्वी कोशी तटबंध,चंद्रयायन(21 किलोमीटर)/पूर्वी कोशी तटबंध,कोपरिया(20 किलोमीटर) एवं पश्चिमी कोशी तटबंध,निर्मली(12 किलोमीटर) की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में सम्बंधित तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा तटबंधों के पूर्णत सुरक्षित होने के संबंध में अवगत कराया गया,जानकारी दी गई आवश्यकनुसार स्पर का मरम्मती कार्य पूर्ण कर लिया गया है,एवं तटबंधों की निरंतर निगरानी की जा रही है,साथ ही अन्य बाढ़ निरोधात्मक कार्यों को भी पूर्ण कर लिया गया है।आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा खाद्य सामग्रियों से संबंधित निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपूर्तिकर्ता की पहचान कर ली गई है,पर्याप्त संख्या में प्लास्टिक शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं।        बाढ़ जन्य परिस्थिति की स्थिति में आकस्मिक कार्यों हेतु वर्तमान में क्रमशः:149 निजी नाव/294 लाइफ जैकेट/11 मोटरबोट उपलब्ध है।जिलांतर्गत कुल 63 स्थल बाढ़ आश्रय स्थल के रूप में/59 स्थल पशु शरण स्थल के रूप में/124 स्थल सामुदायिक रसोई केंद्र एवं 113 शरण स्थली के रूप में चिन्हित किए गए है।स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सभी 25 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा पशु चारा के क्रय हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है,वर्तमान में जिला पशुपालन कार्यालय के सौजन्य से 15 पशु शिविर क्रियान्वित है।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की संदर्भित कार्यालय द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध 1872 चपाकलो की मरम्मती कराई गई है जबकि 109 नए चपाकलो का संस्थापन वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराया गया है।बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त,नगर निगम,सहरसा/एवं जिला अंतर्गत अन्य कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत/नगर परिषद को संबंधित क्षेत्रों में नालों की सफाई/व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं सफाई व्यवस्था के और अच्छे प्रबंधन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल/ग्रामीण कार्य विभाग को सड़कों के मरम्मती कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।      आयोजित बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,सहरसा एवं सिविल सर्जन,सहरसा के विरुद्ध कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है,साथ ही महत्वपूर्ण बैठकों से लगातार अनुपस्थिति के कारण कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,सहरसा का वेतन भी अगले आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है। आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन) संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com