जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में न्यायिक मामलों समीक्षा क्रम में लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश

सहरसा:- स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित मामलो समीक्षा के क्रम में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सर्वोच्च्य प्राथमिकता के आधार पर तत्संबंधित लंबित मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।    समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर आया की सी०डब्लू ०जे ०सी०/एम०जे०सी० संबंधित मामले क्रमश:अंचल कार्यालय कहरा, सतर कटैया/भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर/राजस्व शाखा/भू अर्जन कार्यालय/स्थापना शाखा/सामान्य शाखा/जिला शिक्षा कार्यालय/पंचायती राज शाखा डीपीओ (आईसीडीएस) कार्यालय/बंदोबस्त/मंडल कारा/स्वास्थ्य कार्यालय/लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय/जिला कृषि कार्यालय/विद्युत कार्यालय/भवन प्रमंडल/ग्रामीण कार्य प्रमंडल/आपदा प्रबंधन शाखा/अवर निबंधक/नगर निगम/बाल विकास परियोजना कार्यालय सौर बाजार, नवहट्टा, सोनवर्षा,कहरा,सिमरी बख्तियारपुर/राज्य खाद्य पदार्थों निगम,सहरसा/निर्वाचन शाखा/जिला समादेष्टा(गृह रक्षा वाहिनी)/कल्याण शाखा/सहकारिता कार्यालय/जल संसाधन शाखा/परिवहन शाखा आदि के स्तर पर लंबित है,तदनुसार उक्त वर्णित कार्यालयों से संबंधित कार्यालय प्रधान को आगामी बैठक से पूर्व लंबित न्यायिक मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।शिक्षा विभाग समीक्षा क्रम में 28 भूमिहीन विद्यालयों के संबंध में अवगत कराया गया है,संबंधित अंचलाधिकारियों को तदनुसार भूमि उपलब्धता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में कुछ स्थलों पर विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या होने के कारण नल जल बाधित होने के संबंध में जानकारी दी गई,तदनुसार कार्यपालक अभियंता(विद्युत) को आगामी कुछ दिनों के भीतर परिलक्षित विद्युत संबंधित समस्या के निवारण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया हैं।साथ ही कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल को योजना क्रियान्वयन क्रम में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के संधारण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की कुछ आंगनबाड़ी केंद्र में नल जल योजना की सुविधा उपलब्ध नहीं है,कार्यपालक अभियंता(लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) को डीपीओ(आईसीडीएस) से प्राप्त सूची के अनुसार नल जल की सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं।बुडको समीक्षा के क्रम में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत क्रमशः वार्ड संख्या 32/33/34 एवं 36 में नल जल योजना अभी तक क्रियान्वित नहीं होने के संबंध में जानकारी दी गई है,तदनुसार परियोजना निदेशक,बुडको को वर्णित स्थलों पर योजना के क्रियान्वयन हेतु अविलंब ठोस कारवाई का सख्त निर्देश दिया गया हैं।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना समीक्षा क्रम में क्रमशः 02 मामले कहरा एवं 19 मामले महिषी अंचल कार्यालयों द्वारा संबंधित लाभुकों को बासगीत पर्चा उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण लंबित पाए गए है,तदनुसार संबंधित अंचलाधिकारियों को यथाशीघ्र संबंधित लाभुकों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।जिला पशुपालन कार्यालय को संबंधित विभागीय स्तर पर नवीन कार्यों यथा:देशी मुर्गा पालन को बढ़ावा देने हेतु/जिला गव्य विकास पदाधिकारी को देशी गाय के पालन को बढ़ावा देने हेतु सुस्पष्ट कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।कार्यपालक अभियंता,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को आवंटित पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में प्रगति हेतु आगामी बैठक से पूर्व ठोस कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।उत्पाद शाखा को मद्य निषेध अभियान अंतर्गत निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन में और तेजी लाने एवं अन्य कार्यालयों को निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।           जिला बाल संरक्षण कार्यालय द्वारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना यथा:परिवरिश योजना समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की समेकित रूप से 28 आवेदन जिलांतर्गत अनुमंडल स्तर पर लंबित है,जिसको अविलंब निष्पादित करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया हैं। आयोजित बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण जिला गव्य विकास पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है। आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला/नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा/अपर समाहर्ता निशांत/जिला परिवहन पदाधिकारी अभिनव भास्कर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com