जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक 

सहरसा:- समाहरणालय स्थित सभा कक्ष के जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों यथा:समेकित बाल विकास परियोजना/जिला कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण शाखा/सामाजिक सुरक्षा/दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग/जिला अंतर्गत नगर पंचायत,नगर परिषद एवं नगर निगम/श्रम अधीक्षक कार्यालय/जिला उद्योग केंद्र आदि द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।           समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोषण ट्रैकर में कार्यों की अपलोडिंग की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में कहरा(शहरी)बाल विकास परियोजना कार्यालय की उपलब्धि के साथ साथ अन्य निर्धारित कार्यों में असंतोषजनक प्रगति के कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है,इसके साथ ही उनको कार्यशैली में अपेक्षित सुधार की सख्त हिदायत दी गई है।आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत 333 स्थलों इसके निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने संबंधित अधियाचना विभिन्न अंचल कार्यालयों में लंबित होने के संबंध में जानकारी दी गई,तदनुसार संबंधित अंचलाधिकारियों को यथाशीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।अल्पसंख्यक कार्यालय समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 94% है,शेष हेतु आवश्यक कारवाई प्रगति पर है।मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत दो योजना पूर्ण है एवं एक निविदा की प्रक्रिया में है। जानकारी दी गई की अल्पसंख्यक छात्रावास में वर्तमान में लाभान्वित छात्रों की संख्या:84 है,जबकि महिला छात्रावास हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है,एवं सीमांकन कार्य प्रगति पर है।सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना समीक्षा के क्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना/लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।साथ ही अन्य योजनाओं यथा:कबीर अन्त्येष्टि योजना/बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना आदि से अधिकाधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।कल्याण कार्यालय द्वारा क्रियान्वित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 20 का निर्माण कार्य पूर्ण है,06 निर्माणाधीन है एवं 06 निविदा की प्रक्रिया में है।कल्याण शाखा द्वारा संचालित छात्रावासों यथा: डॉ०भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय,अमरपुर/डॉ०भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय,गांधी पथ,सहरसा/जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में वर्तमान में नामांकित छात्रों की संख्या 314,75 एवं 336 है जिनको नियमानुसार सहायता दी जा रही है।             नगर परिषद/नगर पंचायत एवं नगर निगम द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत चिन्हित कार्यों एवं अन्य संचालित योजनाओं के समीक्षा के क्रम में योजनाओं के समयबद्ध/गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है।बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री वैभव कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com