जिलांतर्गत सात परीक्षा केंद्रों पर क्षेत्र सहायक हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का किया जा रहा है आयोजन, कुल 4296 परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना

सहरसा:- स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 10.08.25 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग,पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 03/25 पद क्षेत्र सहायक हेतु होने वाले प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।        समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की उक्त वर्णित तिथि को क्षेत्र सहायक हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2.15 बजे अपराह्न तक जिलांतर्गत सात परीक्षा केंद्रों यथा जिला स्कूल,सहरसा/राजकीय कन्या उच्च विद्यालय,वीर कुंवर सिंह चौक,सहरसा/ऐ०एन ०एस०एस०(+2),स्कूल,जेल कालोनी, सहरसा/मनोहर उच्च विद्यालय,भी०आई०पी०, रोड सहरसा/एस०एन०एस०आर०के ०एस ०, कॉलेज सहरसा/रमेश झा महिला कॉलेज,सहरसा/राजेंद्र मिश्र कॉलेज, सहरसा पर आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 4296 परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है। परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के सुचारु संचालन निमित तीन पेट्रोलिंग दंडाधिकारी/सत्रह स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।बैठक के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई,एवं निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्वाह्न 9 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक दिया जाएगा। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी को मात्र ई प्रवेश पत्र(e admit card) एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी अपने साथ लाना है।अन्य कोई सामग्री या डॉक्यूमेंट लेकर नहीं आना है।दिव्यांग अभ्यर्थी को इसके अतिरिक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी मूल में लाना है। परीक्षार्थी को पेन लेकर नहीं आना है।परीक्षार्थी को बॉल पेन परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल/ब्लू टूथ/व्हाइटनर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर प्रवेश करना पूर्णत वर्जित/प्रतिबंधित है।           साथ ही परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र में दिए गए अन्य निदेशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य/अपेक्षित होगा। आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता  निशांत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com