NDRF की टीम के द्वारा कराया गया familiarisation exercise

सहरसा:-जिला के विभिन्न प्रखंडों में 10 सितंबर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम के द्वारा familiarisation exercise करवाया गया जा रहा है। शुक्रवार को यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय अंतर्गत प्रेक्षागृह में करवाया गया। उक्त मौके पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) संजीव कुमार चौधरी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, एनडीआरएफ के पदाधिकारी एवं कर्मी, अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी एवं कर्मी, स्कूल से बच्चे एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे।      सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन ) ने बताया कि कैसे हम आपदा पूर्व तैयारी करके आपदा के दुष्प्रभाव से खुद भी बच सकते हैं और अपने परिवार एवं संबंधियों को भी बचा सकते हैं।तत्पश्चात एनडीआरएफ की टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदा एवं उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। सहरसा एक बाढ़ प्रवण जिला है, नदी के अलावा अन्य जल स्रोतों में भी डूबने की घटनाएं होती रहती है, अतः पानी में डूबने से बचने के लिए पानी के खाली बोतल एवं तेल के खाली गैलन से लाइफ जैकेट बनाने का तरीका बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि कोई अगर पानी में डूब जाता है तो उसे बाहर निकालने के बाद उसके शरीर से कैसे पानी बाहर निकलना है। इसके अलावा सीपीआर देने का तरीका, घर के कपड़े और लाठी से स्ट्रेचर बनाने का तरीका, भूकंप आने पर बचाव के तरीका, केमिकल रिसाव से बचाव का तरीका इत्यादि के बारे में ना सिर्फ लोगों को अवगत कराया गया बल्कि बच्चों से भी इनका प्रैक्टिकल अभ्यास कराया गया।            इसके अलावा अग्निशमन की टीम के द्वारा गैस से लगी आग को बुझाने के तरीकों के बारे में सबको अवगत कराया गया। आपदा प्रबंधन शाखा, सहरसा के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम के द्वारा कराया गया यह प्रशिक्षण सहरसा वासियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील तथा भविष्य में आने वाली आपदाओं से निपटने में सक्षम बनाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com