जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में लंबित न्यायिक वादों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश

सहरसा:- जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में CWJC/MJC अंतर्गत लंबित वादों समीक्षा क्रम में संबंधित अंचल कार्यालयों/डीसीएलआर कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों को लंबित वादों के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।            निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित कार्यालय निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित जिला विधि शाखा को अविलंब उपलब्ध कराएंगे।समीक्षात्मक बैठक के दौरान दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन:2025 एवं दुर्गा पूजा के दृष्टिगत सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया गया है।वर्तमान में क्रियान्वित राजस्व महाअभियान समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की बनमा ईटहरी अंचल में अभी तक 21184 जमाबंदी/कहरा में 91463 जमाबंदी/महिषी में 52103 जमाबंदी/नौहट्टा में 36859 जमाबंदी/पतरघट में 31168 जमाबंदी/सलखुआ में 33934 जमाबंदी/सतर कटैया में 56384 जमाबंदी/सौर बाजार में 56384 जमाबंदी/सिमरी बख्तियारपुर में 85549 जमाबंदी/सोनवर्षा में 54555 जमाबंदी प्रति का वितरण किया गया है,जबकि समेकित रूप से प्राप्त जमाबंदी प्रति 31614 है।सभी अंचलाधिकारी को उक्त वर्णित के संदर्भ में सर्वोच्च्य प्राथमिकता के आधार पर शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। सभी अंचलाधिकारियों को विभिन्न विभागों से संबंधित सरकारी भवन निर्माण हेतु अधियाचित भूमि उपलब्धता संबंधित लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।           बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अपर समाहर्ता  निशांत सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com