जिला अंतर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक की अध्यक्षता में अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:-स्थानीय विकास भवन में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त सहरसा जिला अर्न्तगत चारों विधान सभा क्षेत्र से संबंधित सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।           उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री दीपेष कुमार द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि जिला अन्तर्गत चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 74-सोनवर्षा, 75-सहरसा, 76-सिमरी बख्तियारपुर एवं 77-महिषी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या-1566 है जिसके अन्तर्गत मतदाताओं कुल संख्या-1292163 (पुरूष मतदाताओं की संख्या:- 677166, महिला मतदाताओं की संख्या:- 614975 एवं ट्रांसजेण्डर मतदाताओं की संख्या-22, 85़ मतदाताओं की संख्या:- 5238 एवं 100़ मतदाताओं की संख्या:- 203 है। जानकारी दी गई की विधान सभा आम निर्वाचन-2025 निमित्त मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मीयों यथा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान दल पदाधिकारी, द्वितीय मतदान दल पदाधिकारी, तृतीय मतदान दल पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक-12.10.2025 से 16.10.2025 तक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक-15.10.2025 एवं 16.10.2025 करा लिया गया है,एवं द्वितीय जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रमश: 20.10.2025, 26.10.2025, 29.10.2025 एवं 30.10.2025 को निर्धारित है,जबकि तृतीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 04.11.2025 को निर्धारित है।          जिला अन्तर्गत चारों विधान सभा क्षेत्रों में समेकित रूप से 180 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं उनका प्रशिक्षण कार्य 27.08.2025 को पूर्ण कर लिया गया है। जिला अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर आश्वस्त न्युनतम सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु संपूर्ण जिला विशेषकर दियारा क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 36 SST ,12 FST, 12 VST एवं 04 VVT क्रियाषील है। निर्वाचन निमित्त वाहन प्रबंधन क्रम में जानकारी दी गई की आवष्यकतानुसार वाहन की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु कार्य योजना रूटप्लान/वाहन के प्रकार एवं संख्या के अनुसार तैयार कर ली गई है।C-vigil पर समेकित रूप से अभी तक नौ शिकायत प्राप्त हुए है जिसका शत-प्रतिशत निराकरण कर दिया गया है। विधान सभा आम निर्वाचन-2025 मतदान दिवस के अवसर अधिकाधिक मतदाता सहभगिता सुनिश्चित करने हेेतु जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे कार्यो समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की जीविका, समेकित बाल विकास परियोजना एवं अन्य विभागों के सहयोग से चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में,विशेषकर वैसे क्षेत्रों जहां विगत चुनाव में पचास प्रतिशत से कम मतदान दर्ज हुआ है में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से अधिकाधिक मतदाताओं को मताधिकार उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव पाठशाला, निर्वाचक साक्षरता क्लब एवं मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी लक्ष्य केन्द्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में सामन्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक महोदय द्वारा निम्नांकित दिये गए:-
01. C-vigil के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है।
02.मतदान केंद्रों पर संस्थापित होने वाले वेब कैमरा को इस प्रकार संस्थापित करने का निर्देश दिया गया है ताकि मतदान की गोपनीयता भंग नहीं हो, मतदाता का चेहरा साफ दिखे एवं उंगली पर अमिट स्याही लगाते हुए भी छवि स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
03. निर्वाचन पश्चात पोलिंग पार्टी को वज्रगृह तक सुगमतापूर्वक आगमन हेतु वैकल्पिक योजना तैयार करने का निर्देश ताकि विषम परिस्थिति की स्थिति में बाधा उत्पन्न नहीं हो।
04. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
05. विधि-व्यवस्था के समुचित संधारण निमित्त छापामारी अभियान में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।आयोजित बैठक में 75-सहरसा से संबंधित सामान्य प्रेक्षक मंजु राजपाल (भा॰प्र॰से॰) 76-सिमरी बख्तियारपुर से संबंधित सामान्य प्रेक्षक सी रविशंकर (भा॰प्र॰से॰) 77-महिषी से संबंधित सामान्य प्रेक्षक राहुल बाबुलाल गुप्ता (भा॰प्र॰से॰) एवं 74-सोनवर्षा (अ॰जा॰) से संबंधित सामान्य प्रेक्षक sri Muthu kumarsamyb (भा॰प्र॰से॰),पुलिस प्रेक्षक अजय पाल लाम्बा, व्यय प्रेक्षक श्री अरविन्द कुमार चौरसिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, अपर समाहर्त्ता निशांत, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com