सोनवर्षा प्रखंड में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में योजनाओं के सम्यक, गुणवतापूर्ण एवं पारदर्शी क्रियान्वयन का निर्देश

सहरसा:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान ग्रामीण विकास विभाग/कृषि/जीविका/लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग/मनरेगा/पथ प्रमंडल/ग्रामीण कार्य प्रमंडल/समेकित बाल विकास परियोजना सहित अन्य कार्यालयों द्वारा संचालित योजनाओं के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।          ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2024/25 समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की स्वीकृत 899 के विरुद्ध 868 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर गया है, 800 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्य समीक्षा के क्रम में बताया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत अर्थात प्रखंड अंतर्गत कुल उन्नीस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है,इसके सतत/गुणात्मक कार्यशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश जिला समन्वयक को दिया गया है।पंचायतों में कचरा उठाव समीक्षा के क्रम में इसके सुचारु संचालन एवं यूजर संग्रहण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मनेरगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों यथा:खेल मैदान निर्माण समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य 16 के विरुद्ध 16 में कार्य पूर्ण होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। राजस्व अंतर्गत किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सोनवर्षा अंचल क्षेत्र में ऑनलाइन दाखिल खारिज अंतर्गत लगभग 97.62% मामले निष्पादित हुए है,परिमार्जन प्लस अंतर्गत लगभग 86.86% आवेदन निष्पादित हुए है,लगभग 27 लाख 50 हजार रूपये राशि का भू लगान संग्रहित हुआ है।अभियान बसेरा द्वितीय चरण अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि लगभग 238 है।आधार सीडिंग संबंधित कार्य लगभग 99% पूर्ण कर लिया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत संचालित नल जल योजना की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में योजना के निर्बाध/सुचारु संचालन एवं योजना विषयक प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पथ प्रमंडल/ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में संबंधित कार्यपालक अभियंता को सम्बंधित प्रखंड में वैसी सड़के जो विभागीय नियमानुसार मरम्मती योग्य है,के मरम्मती/संधारण हेतु संबंधित कार्यकारी एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी बैठक से पूर्व ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।           सभी कार्यालय को क्रियान्वित योजनाओं के सुचारु/गुणवतापूर्ण एवं सम्यक संचालन की आवश्यकता का निर्देश दिया गया है। सभी कार्यालयों को प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा pgr सुनवाई क्रम में दिए गए आदेश संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  मृत्युंजय कुमार सहित अन्य संबंधित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com