आज बिहार कर्पूरी ठाकुर के संकल्प को आत्मसाध कर रहा है:-सांसद

जदयू ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वी जयंती मनाई

सहरसा:-जदयू के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वी जयंती समारोह जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के अध्यक्षता में मनाई गई। जिला परिषद पूजा रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद दिनेश चंद्र यादव, बेनीपुर विधायक अजय चौधरी, पूर्व विधायक अरुण यादव ने भाग लिए।           इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि स्मृति शेष कर्पूरी ठाकुर जी को कम अवधि के लिए ही बिहार के गद्दी पर बैठने का अवसर मिला, लेकिन इस अल्प अवधि में भी उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि सच्ची लगन और ईमानदार प्रयास से समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। आज पूरा देश उस दिवंगत आत्मा को स्मरण कर रहा है कि कैसे शोषित पीड़ित वंचितों को समाज के मुख्यधारा में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ऐसे कालखंड में बिहार को ईमानदार नेतृत्व दिए जब मनुवादी संस्कृति चरम पर थी। जातिवादी व्यवस्था का बोलवाला था इन कठिन दौर में भी सब के साथ सामंजस्य स्थापित कर गैर बराबरी के दूरी को कम किए। आज बिहार उनके संकल्प को आत्मसाध कर रहा है। इससे बढ़कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धा और क्या हो सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और रोजगार के बल पर बिहार का चेहरा बदल रहा है।            अब जल्द ही बिहार भी अग्रणी श्रेणी के राज्यों में शुमार होगा। विधायक अजय चौधरी ने कहा कि कर्पूरी जी जन से नायक के दूरी तय किए हैं इसीलिए लोग उन्हें जननायक कहते हैं।ये साधारण नहीं है। उन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन में उच्च आचरण के मापदंड को स्थापित किए हैं ऐसे महान आत्मा को कोटिश: स्मरण हो। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता आनंदी प्रसाद मेहता, सुशील यादव, ज्ञानचंद्र झा, देवेंद्र देव, दिनेश पासवान, अमर यादव अक्षय झा, प्रवक्ता डॉक्टर लुतफुल्लाह, प्रोफेसर कैलाश यादव, घनश्याम चौधरी, जवाहर यादव, शैलेंद्र यादव,           धीरेंद्र यादव, राजवीर यादव, राज बहादुर यादव, मोहम्मद अफरोज आलम, प्रहलाद, रमन, ललन यादव, रणवीर यादव, उपेंद्र कुशवाहा, ओवैस करनी उर्फ चुन्ना, मोहम्मद हसीबउद्दीन, देवकी देवी, अनुजा मिश्रा, सीमा गुप्ता, ललिता रंजन, निशा पांडेय, आरती कुमारी, अरुणा कुमारी, विष्णु कुमार मुन्ना, अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com