यूजीसी गाइडलाइंस-2026 लागू करने की मांग को लेकर आरवाइए ने निकाला प्रतिवाद मार्च

सुप्रीम कोर्ट का यूजीसी नियमों पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक:-कुंदन यादव

सहरसा:-सुप्रीम कोर्ट द्वारा कैंपस में जातीय भेदभाव से निपटने के लिए जारी यूजीसी गाइडलाइंस-2026 पर रोक लगाए जाने के खिलाफ शनिवार को जिले में इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन(आइसा) के बैनर तले आरवाइए के राष्ट्रीय पार्षद सह माले नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में शहर में प्रतिवाद मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।        बिस्कोमान भवन के समीप से निकले प्रतिवाद मार्च में आरवाईए के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अत्याचार अधिकार नहीं, यूजीसी गाइडलाइंस लागू करो, रोहित एक्ट लागू करो जैसे नारे लगाते रहे। मौके पर कॉमरेड कुंदन ने कहा कि कहा कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में आज भी दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिला विद्यार्थियों के साथ लगातार भेदभाव और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती रहती है. रोहित वेमुला, पायल तड़वी और दर्शन सोलंकी जैसे कई छात्र-छात्राओं की मौत इस बात का प्रमाण हैं कि संस्थानों में जातीय और सामाजिक भेदभाव गंभीर समस्या बनी हुई है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यूजीसी नियमों पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है इससे पीड़ित छात्रों का मनोबल टूटेगा।            उन्होंने कहा कि यूजीसी के जारी आकड़ों के अनुसार 2019-2024 के बीच 118 प्रतिशत जातीय भेदभाव की शिकायतें में वृद्धि हुई है ऐसे में यूजीसी द्वारा जारी समानता संबंधी नियम भले ही पूरी तरह पर्याप्त नहीं थे लेकिन वे भेदभाव रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। संगठन के कार्यकर्ताओं का मांग है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से मजबूत और प्रभावी रोहित एक्ट लागू करे, यूजीसी गाइडलाइंस को ओर सख्त और प्रभावी रूप में लागू किया जाए. ताकि संविधान में वर्णित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को सुनिश्चित किया जा सके।    प्रतिवाद मार्च में आइसा जिलाध्यक्ष आशीष आनंद, विक्की राम, विशनपुर मुखिया प्रतिनिधि सरोज यादव, वकील कुमार यादव, अशोक यादव उर्फ बटन, अमर मल्लिक, सागर कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, बमभोली सादा, मो. निजाम, अमित उर्फ लाला यादव, बबलू कुमार यादव, मन्नू यादव, मंटू यादव, रंधीर ठाकुर, कमल किशोर यादव, कमलेश उर्फ आदित्य राव, मुकेश कुमार सहित कई शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com