हवा और पानी में दम दिखाने वाली जांबाज महिलाएं बढ़ाएंगी गणतंत्र दिवस परेड की शान

जमुई:-इन दिनों श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में अलग ही नजारा नजर आ रहा है। मौका है जोश और जुनून के साथ गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल का। सुरक्षाबलों के साथ विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाए जा की धुन पर मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया। बैंड की धुनों के साथ भारत माता की जय के जयघोष लगाए गए। परेड में पुलिस के जवानों ने दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देने वाले घातक हथियारों का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं हवा और पानी में दम दिखाने वाली जांबाज महिलाएं गणतंत्र दिवस परेड की आन, बान और शान बनी हुई हैं।
जिला महिला पुलिस बल, एनसीसी जूनियर विमेंस विंग, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का राष्ट्रगान गायन समूह और बैंड ग्रुप तथा मणिद्वीप एकेडमी की बेटियां जहां पूरे जोश, जुनून और जज्बे के साथ मैदान पर प्रकृति पर भी भारी पड़ रही हैं वहीं ठिठुरन भरी ठंड को भी अपने दम से ठेंगा दिखा रही हैं।
सीआरपीएफ 215, एसएसबी, जिला पुलिस बल और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान जहां रायफल की खनक से मैदान की खामोशी को तोड़ रहे हैं वहीं एनसीसी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्कॉट और मणिद्वीप एकेडमी के सुपात्र भी भारत माता की जय के जयघोष से गगन की सन्नाटा को वेध रहे हैं। इसी तरह स्टेडियम में बैंड की धुन से देशभक्ति के जज्बे की भी वर्षा हो रही है।
मैदान में चौतरफा जोश झलक रहा है। हाड़ कंपाने वाली ठंड के बावजूद मुख्य कमांडर हरेराम कुमार, द्वितीय कमांडर विक्रम देवेश, पुलिस अधिकारी निरंजन कुमार, खुशबू कुमारी, गुलाब जी, शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा, बैंड मास्टर आकाश कुमार वर्मा, मुकेश प्रजापति समेत कई संबंधित जन परेड रिहर्सल को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
गणतंत्र दिवस आयोजन समिति सदस्य सह राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार भीषण कुहासे को चीरते हुए मैदान पर उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं और रिहर्सल को संबल दे रहे हैं। 24 जनवरी यानी बुधवार को फूल ड्रेस रिहर्सल निर्धारित है। जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन समेत कई अधिकारी फूल ड्रेस रिहर्सल के हिस्सा बनेंगे और प्लाटूनों का मान बढ़ाएंगे।