फाइलेरिया संक्रमितों की संख्या बढ़ने न पायेः-सिविल सर्जन

सहरसा:-जिले में आगामी 10 फरवरी से आरंभ होने जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन जिला रेडक्रॉस भवन सहरसा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। जिसका शुभांरभ सिविल सर्जन डा. मुकुन्द कुमार द्वारा किया गया।            जिले में सर्वजन दवा सेवन के पूर्व दवा सेवन कराने के तरीके, किनको दवा सेवन कराया जाना है, किन्हें दवा सेवन नहीं कराया जाना है, उम्र के हिसाब से दवा की मात्रा का निर्धारण, कार्यक्रम के दौरान रिपोर्टिंग आदि पर प्रशिक्षकों का यह प्रशिक्षण डा. दिलीप कुमार, जोनल कॉर्डिनेटर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दिया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. मुकुन्द कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डा.रविन्द्र कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, पिरामल फाउण्डेशन के जिला समन्वयक नासरीन बानो जिले के सभी प्रखंडो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, वेक्टर जनित रोग नियंत्रक पर्यवेक्षक, पिरामल फउण्डेशन के प्रखंड सम्नवयक, पीसीआई के प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार, जिला वेक्टर जनित सलाहकार द्वारा किया गया।           फाइलेरिया संक्रमितों की संख्या बढ़ने न पाये:-प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डा. मुकुन्द कुमार ने कहा फाइलेरिया संक्रमितों का मिलना चिंताजनक है। सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मुलन के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जाना है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम से संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के माध्यम से जिले सभी लक्षित लाभार्थियों को सेवन अवश्य करायें ताकि जिले में फाइलेरिया संक्रमितों की संख्या बढ़ने न पाये। सभी प्रखडों में फाइलेरिया संक्रमित:- प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डा. रविन्द्र कुमार ने कहा जिले के सभी प्रखंडों में फाइलेरिया संक्रमित पाये गये हैं, इसलिए जिले के सभी दस प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मुलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।         इसके सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर के प्रशिक्षकों को आज प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो आगे चलकर अपने प्रखंड में आशा कार्यकर्त्ताओं एवं सहयोगियों को प्रशिक्षित करेंगे। ताकि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जान सुनिश्चित हो सके। स्वीकृति एप के माध्यम से की जएगी रिपोर्टिग:-प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को बताया गया इस बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की रिपोर्टिंग स्वीकृति एप के माध्यम से किया जाना है। फाइलेरिया क्लिनिक का किया गया शुभारंभ:-सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आरंभ करने से पूर्व जिले में फाइलेरिया क्लिनिक का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. मुकुन्द कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर फालेरिया रोगियों के बीच एमएमडीपी कीट वितरित करते हुए।             लोगों को फाइलेरिया नियत्रंण के उपाय एवं सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दवा सेवन करने के प्रति जागरूक किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com