एमडीए को ले प्रशिक्षित की गईं आशा दीदी, फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

सहरसा:- जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए आगामी 10 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर शेष सभी को आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वयं सेवकों द्वारा कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जाना है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सहयोगी संस्था पीरामल फाउण्डेशन के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।            आशा कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित- जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान सभी लक्षित लाभार्थियों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डी.ई.सी. 100 मिली ग्राम एवं एल्बेण्डाजोल 400 मिलीग्राम की एक निश्चित खुराक का सेवन कराया जाना है। दवा की मात्र लाथार्थी के उम्र के अनुसार सुनिश्चित किया जाना है। दवा का सेवन कैसे और किनको कराया जाना है एवं दवा सेवन उपरान्त रिपोर्टिंग कैसे किया जाना है। इसके लिए आशा कार्यकर्त्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंड़ो में विभिन्न तिथियों को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया इसी क्रम में आज जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियाही एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी बख्तियारपुर में आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। हाथीपांव से बचाव जरूरी- डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाला एक संक्रमाक रोग है, जिसे सामान्यतः हाथीपांव के नाम से जाना जाता है। एक बार ग्रसित हो जाने के बाद उसका इलाज नहीं है, केवल इसका प्रबंधन किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष लग सकते हैं। इसलिए फाइलेरिया से संक्रमित होने से बचना जरूरी है। उन्होंने बताया सर्वजन दवा सेवन के दौरान डीईसी व एल्बेण्डाजोल के सेवन से लाभुक के शरीर में पनप रहे माइक्रोफाइलेरिया को जल्द खत्म करने में मदद मिलती है, साथ ही इसके प्रयोग से पेट के अन्य खतरनाक परजीवी भी मर जाते हैं। इसकी रोकथाम एवं विस्तार पर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाकर सभी लक्षित लाभार्थियों को सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान दवा सेवन कराया जाता है।           फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी:- डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वे अपने आवास के आस-पास गंदगी न फैलायें जहां ये मच्छर पनपते हैं। आपने घरों के पास गंदा पानी इकट्टा न होने दें, जहाँ इन मच्छरों के लार्वा पनपते हैं। साते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com