जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक

सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई। सर्वप्रथम जिला का माह जनवरी, 2024 के खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण में जिले के 20 वां स्थान/रैंक रहने के संदर्भ में समीक्षा की गई, जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नवहट्टा, सौर बाजार बनमा ईटहरी, सोनवर्षा, महिषी इत्यादि से माह जनवरी, 2024 का खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछा गया तथा वितरण प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेषित किया गया।            प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सौर बाजार द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ग्राम पंचायत गम्हरिया के 01, ग्राम पंचायत काॅप पूर्वी के 02 एवं ग्राम पंचायत काॅप पश्चिमी के 01 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का वितरण प्रतिशत बहुत हीं कम रहने के कारण प्रखंड का वितरण प्रतिशत नीचे है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा को समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। एस.आई.ओ. डिस्पैच एवं खाद्यान्न का उठाव ससमय कराने हेतु जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सहरसा को सभी परिवहन अभिकर्ता एवं संबंधित गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक से ससमय खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को हस्तगत करवाने का निर्देश दिया गया। सभी मुख्य परिवहन अभिकर्ता एवं डी.एस.डी.के परिवहन अभिकर्ता को एग्रीमेन्ट के अनुसार गाड़ी की संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया गया। मार्जिन मनी के संदर्भ में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सहरसा को निदेश दिया गया कि माह दिसम्बर, 2023 तक का सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करें साथ हीं यह भी निदेश दिया गया कि अगले बैठक में मार्जिन मनी का भुगतान से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। राशन कार्ड के डिलीशन हेतु संबंधित आपूर्ति निरीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। आधार सीडिंग का कार्य अगले दो सप्ताह के अन्दर 95 प्रतिशत से उपर रखने का निदेश दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंडों के आपूर्ति निरीक्षक को दिया गया।मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित समीक्षा के क्रम में उपस्थित परिवहन अभिकर्ताओं द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंडों में प्रखंड संसाधन सेवी द्वारा जान-बूझकर परेशान करने एवं गलत मंशा से हमलोगों के विरूद्ध प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी,मध्याह्न भोजन, सहरसा को दिया जाता है तथा उक्त प्रतिवेदन के आलोक में प्रभारी पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन, सहरसा द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की जाती है साथ हीं एन.जी.ओ.द्वारा खाद्यान्न नहीं लिये जाने का भी शिकायत की गई है। उक्त के संदर्भ में प्रभारी पदाधिकारी, मध्यान भोजन योजना, सहरसा से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया साथ हीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा को एम.डी.एम. का खाद्यान्न डिस्पैच में अनियमितता होने के संदर्भ में जांच करने तथा प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया गया तथा एम.डी.एम.का खाद्यान्न डिस्पैच में दिक्कत का निराकरण कराने का भी निदेश दिया गया।          आपूर्ति निरीक्षक, सोनवर्षा द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत प्रखंड समन्वयक के नहीं रहने के कारण जन वितरण प्रणाली विक्रेता के ई-पाॅस मशीन की मरम्मति हेतु जिला कार्यालय जाना पड़ता है, जिसके कारण समय एवं वितरण प्रभावित होती है, जिसके संबंध में श्री विकास कुमार, जिला समन्वयक, विजन टेक, जिला आपूर्ति कार्यालय, सहरसा द्वारा बताया गया कि संबंधित कंपनी/विभाग से प्रखंड समन्वयक का पदस्थापन करने हेतु अनुरोध किया गया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहरसा/अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सहरसा/जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहरसा/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रतिनिधि, सहरसा एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com