एमडीए अभियान को सफल बनाना हम सब की जिम्मेवारी:- जिलाधिकारी

भभुआ:-आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं एमडीए अभियान को लेकर भभुआ समाहरणालय में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विशेष बैठक किया गया। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में आए जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं सभी प्रखंडों के पीएचसी प्रभारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी से शुरू हो रहे इस महा अभियान में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर दवा का सेवन करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा। इसके लिए पीएचसी स्तर पर रणनीति बनानी जरूरी है। बैठक में सभी पीएचसी को निर्देश दिया गया कि वे लोग अपने स्तर से ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों के साथ बैठक करके दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा जीविका दीदी बूथ स्तर पर दवा सेवन कराने में अपना योगदान देगी। साथ ही अभियान के दौरान स्कूलों में सही तरीके से बूथ संचालन कराया जाए। इसके अलावा सभी विभाग जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेवारी है इसलिए अपने जिम्मेवारी के साथ अपना कार्य को पूरा करें। 19.55 लाख लोगों को खिलाई जायेगी दवा:-बैठक में सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि पिछले साल के अपेक्षा इस वर्ष लक्ष्य में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान इस बार जिले में 19 लाख 55 हज़ार 666 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।           लक्ष्य को हासिल करने के लिए 10, 12 और 13 फरवरी को बूथ लेवल पर दवा खिलाने का अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद 14 फरवरी से हाउस टू हाउस दवा खिलाने का अभियान चलाया जाएगा। हाउस तो हाउस दवा खिलाने के लिए आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा का सेवन अपने सामने करवाएंगी। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में लगभग 1765 आंगनवाड़ी एवं 1265 सरकारी स्कूल मौजूद है और सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केदो पर प्रथम तीन दिन बूथ लेवल पर दवा खिलाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर भी दवा खिलाने के लिए बूथ संचालित किए जायेंगे। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूरे अभियान तक दवा खिलाने का कार्य किया जाएगा। हर स्तर से जागरूकता का प्रयास:-बैठक में पीसीआई इंडिया के जिला समन्वयक मोहम्मद शादाब आलम ने बताया कि एमडीए अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर पर रैली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के साथ-साथ अन्य लोगों में दवा सेवन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पिरामल स्वास्थ्य के चंदन प्रसाद ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए समूह स्तर पर बैठक करके लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही फाइलेरिया प्रीत लोगों का सहयोग लेकर भी लोगों में दवा सेवन के लिए जागरूकता लाई जा। बैठक में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर आर के चौधरी, वीडीसीओ रोहित कुमार, सभी पीएचसी के एमओआईसी के अलावा शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, कल्याण विभाग सहित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com