पुलिस ने तीन कारोबारी और एक अपराधी को 2 देसी रायफल के साथ किया गिरफ्तार

सहरसा:-गुरुवार की रात गश्ती के दौरान बैजनाथपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी नं BR 21GB 7842 गिट्टी से लदा हुआ ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब जिले के बैजनाथपुर की तरफ लाया जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सौर बाजार सीमा पर वाहन चेकिंग की। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को जिला सूचना इकाई और बैजनाथपुर पुलिस द्वारा रोका गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गिट्टी के नीचे 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही साथ कारोबारी बबलू कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। वहीं एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे पहले शराब बरामद मामले को लेकर बताया कि पुलिस द्वारा लगातार विदेशी शराब या देसी शराब या कोरेक्स कफ सिरफ को लेकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज हमलोगों को गुप्त सूचना मिली कि एक 12 चक्का ट्रक जिस पर गिट्टी लदा हुआ है, उस पर भारी मात्रा में शराब है। इसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें डीआईओ प्रभारी डीएसपी अजित भी शामिल थे। इसी टीम द्वारा जब ट्रक को रोका गया तो भारी मात्रा में 200 कार्टन विदेशी शराब तकरीबन 1800 लीटर बरामद किया गया। साथ ही साथ ट्रक के ड्राइवर के अलावा जो शराब मंगा रहे थे उसको भी गिरफ्तार किया गया। जिस गाड़ी से रेकी किया जा रहा था चार चक्का वाहन से उसको भी जब्त कर लिया गया है। पतरघट थाना क्षेत्र के जमहरा गांव में एक व्यक्ति बलराम मंडल जिसके पास अवैध हथियार है। इसी की सत्यापन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उसी टीम द्वारा जब उसके घर पर रेड मारा गया तो दो देसी रायफल बरामद किया गया। साथ ही दो जिंदा कारतूस बरामद किया। इसको लेकर पतरघट थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया।