बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों ने धूमधाम से मनाया बाबा साहब की 133 वीं जयंती

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक:-उप निदेशक कल्याण

सहरसा:-गांधी पथ स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों ने बाबा साहब की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया। हालांकि आचार संहिता के कारण इस बार झांकी नहीं निकाली गई। छात्रावास में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में बाबा साहब, गौतम बुद्ध, महात्मा फुले के प्रतिरूप आकर्षक का केंद्र बना रहा।      छात्रावास में विचार गोष्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन उप निदेशक कल्याण कोशी प्रमंडल विद्यासागर ओझा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन उपरांत अतिथियों को चादर व बुके देकर सम्मानित किया गया।

विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक प्रो. डॉ. नरेन्द्र प्रसाद यादव व संचालन पूर्व छात्रनायक संजय कुमार पासवान ने किया।      कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उप निदेशक कल्याण कोशी प्रमंडल विद्यासागर ओझा ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके विचारों पर चलकर ही समाज का विकास संभव है। बाबा साहब सामाजिक न्याय के लिए जिंदगी भर संघर्षरत रहे। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप जहां रहे पढ़ाई करें। बाबा साहब के बताए गए रास्ते को अपनाए।   कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब के जीवनी से सिख लेने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षा के बल पर अपने आपको स्थापित किया। विशिष्ट अतिथि एस आर हॉस्पिटल प्रा.लि.के मैनेजिंग डायरेक्ट डॉ. त्रिपुरारी झा ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा व दहाड़ेगा।           शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। शिक्षिका शशि कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। स्वागत भाषण छात्रावास समन्वयक उज्जवल कुमार सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर सामंजस ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित स्वागत गान नव जोत जगाने आये हो.. गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।             वही अनुप्रिया ने बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए..लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अतिथि के तौर पर शिक्षक चंद्रशेखर आजाद, सुजीत रजक, संजयदत्त पासवान, मुकेश पासवान, अरविंद अकेला, प्रेमलाल सादा, रंजन कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रावास के छात्रनायक अभिषेक हजारी, पूर्व छात्रनायक मिंटू पासवान,           जितेंद्र कुमार, युवा नेता गोलू यादव, सरवन पासवान, शंकर कुमार, कुंदन कुमार, रूपेश कुमार, मुकेश यादव, इमाम आजम, संजीव कुमार, राहुल कुमार, अमर कुमार, मुरारी कुमार, संदीप पासवान, अनुराग कुमार पासवान,           दीपक रजक, सुनील राम, ओमप्रकाश कुमार, संतोष कुमार, सनोज राम, धीरज कुमार, राजकुमार, रुपेश भारती, नीतीश पासवान, अमर कुमार भारती, दीपक पासवान, भंडारी कुमार, अभिमन्यु यादव का सराहनीय योगदान रहा।           मौके पर छात्रावास के सभी छात्र मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com