बिजली विभाग अपने कार्यशैली में लाए सुधार वरना होगा जन आंदोलन:- मुकेश

भीषण गर्मी में बढ़े हुए तापमान से लोग हैं परेशान, विभाग बना है लापरवाह

सहरसा:-बिजली विभाग अपने कार्यशैली में सुधार लाए वरना इसके खिलाफ जन आंदोलन होगा। उक्त बातें ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार ने कहा। उन्होंने चेतावनी भड़े लहजे में कहा की बिजली विभाग का अगर यही रवैया रहा तो लोग सड़क पर उतरकर इनके तानाशाही रवैया के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से सहरसा के लोग भीषण गर्मी से परेशान है लेकिन निकम्मा बिजली विभाग अपने कार्यशैली में सुधार लाने के बजाए उल्टे बिजली उपभोक्ता को धमकाने की कोशिश करता है। बिजली संबधी समस्या को लेकर जब कोई उपभोक्ता फोन करता है तो ये लापरवाह बिजली विभाग के कर्मी फोन तक नही उठाते हैं। उन्होंने कहा की सहरसा का बिजली विभाग बिजली बिल वसूलने में अव्वल और सुविधा देने में फिसड्डी है। इसके बावजूद उनकी मनमानी में कोई कमी नहीं आ रही है। जिला में चौबीस घंटे में अभी मात्र सात से आठ घंटा ही बिजली रहता है। इतना ही नहीं हल्की सी बारिश या तेज हवा के चलते ही बिजली कट जाती है। उन्होंने कहा की जब उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा करते हैं तो उनको सुविधा देने की जिम्मेदारी भी बनती है।                            उन्होंने कहा कि एक ओर पूरा जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और उसपर से बिजली की आंख मचौली से लोग परेशान हैं। रातभर जागकर लोग समय बिताते है और किसी तरह सुबह होने का इंतजार करते हैं। रातभर जागने के कारण बच्चे सुबह में स्कूल नही जा पाते हैं लेकिन बिजली विभाग को इस समस्या से मानो कोई लेना देना नही है। ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर बिजली विभाग की यही गैर जिम्मेदाराना हरकत रहा तो इनके खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com