सुदूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के इलाज में लिए टेली कंसल्टेंसी बन रहा बेहतर विकल्प

सासाराम:- लोगों के घरों के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए सरकार द्वारा जारी प्रयास लगातार सफल हो रहा है और इससे लोगों को भी फायदे हो रहे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल के साथ-साथ अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केदो को तो लगातार बेहतर किया जा रहा है साथ ही सभी प्रखंडों के पंचायत में मौजूद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को भी लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है और इससे सरकार को सफलता मिलती दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं सुदूरवर्ती इलाकों के साथ-साथ जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल से दूर वाले मरीज को बेहतर एवं तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए टेली कंसल्टेंसी की भी शुरुआत की गई और इसका भी बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से मरीज सीधे तौर पर इंटरनेट के माध्यम से डॉक्टर से जुड़े रहे हैं और अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य केंद्र से विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह पा रहे हैं। रोहतास जिले में टेली कंसल्टेंसी का बेहतर उपयोग दिखाई दे रहा है। जिले में 1 साल में 2 लाख से अधिक मरीज टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से लाभ पा चुके हैं।            एक साल में डेढ़ गुना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि:-कोरोना काल के दौरान जब सभी ओपीडी सेवाएं प्रभावित थी उस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई संजीवनी के माध्यम से टेली कंसल्टेंसी ओपीडी की शुरुआत की थी। रोहतास जिले में टेली कंसल्टेंसी की शुरुआत से लेकर अब तक लाखों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 में कुल 66 हजार 738 मरीज का इलाज टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से किया गया, जबकि वर्ष 2023-24 में तेल कंसल्टेंसी के माध्यम से इलाज करने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 77 हजार 796 हो गई। 1 अधिक मरीजों का इलाज टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से होने से यह साबित हो रहा है कि सरकार की यह नहीं तकनीक रंग ला रही है और दूर दराज के लोगों को इससे सीधा फायदा हो रहा है। रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक देते हैं परामर्श:-प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि टेली मेडिसिन सुविधा से मरीजों को काफी फायदा हो रहा है। खासकर दूर दराज के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से फाइलेरिया, टीबी, कालाजार सामान स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जानकारियां एवं परामर्श उपलब्ध कराई जा रही है। बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से उचित परामर्श के साथ-साथ दवा के बारे में जानकारी दी जाती है जो मरीज को टेली कंसल्टेंसी वाले सेंटर से सीधे प्राप्त हो जाता है। जिले में 220 टेली कंसल्टेंसी संचालित डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि टेली कंसल्टेंसी सुविधा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। टेली कंसल्टेंसी से प्रतिदिन मरीज को परामर्श प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में 220 टेली कंसलटेंसी केंद्र संचालित किया जा रहे हैं और सभी कंसलटेंसी केंद्र पर बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। टेली कंसलटेंसी के माध्यम से कोई भी मरीज अपने संबंधित बीमारी को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक से ऑनलाइन के माध्यम सीधा संवाद कर सकते हैं और अपनी बीमारी से संबंधित उचित परामर्श ले सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com