जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड वार खाधान्न वितरण समीक्षा के क्रम में सभी आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खाधान्न का वितरण प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने तथा बाढ़ की संभावना को देखते हुए बाढ़ग्रस्त प्रखंडों यथा नवहट्टा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ के डीएसडी को खाधान्न दुकान तक पहुंचाने के क्रम में खाधान्न की क्षमता के अनुसार नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित खाधान्न दुकान तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिया गया है। सभी सहायक गोदाम प्रबंधक को ससमय खाधान्न का उठाव सुनिश्चित करने तथा उक्त वर्णित निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले एजीएम के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव अविलंब प्रस्तुत कराने हेतु यथोचित कारवाई का निर्देश डीएम एसएफसी को दिया गया है।          सभी एमओ को ई केवाईसी के नाम में लाभुकों का खाधान्न नहीं देने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की जांच कर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सभी एमओ को खाधान्न वितरण के लाभुकों का 70 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्धारित कार्य पूर्ण करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया है। एक सप्ताह के बाद संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को ई केवाईसी का समीक्षा करने तथा लक्ष्य प्राप्ति में शिथिलता बरतने वाले एमओ का वेतन अगले आदेश तक रोकने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। माह जनवरी एवं फरवरी 2024 का मार्जिन मनी भुगतान नहीं करने के कारण डीएम एसएफसी सहरसा से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहरसा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com