कुलपति ने किया गुरू-शिष्य परम्परा पर कार्यक्रम का उद्घाटन

रंगकर्मियों ने नृत्य-नाटिका की संदेशप्रद प्रस्तुति दी

अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं गुरु:-कुलपति

मधेपुरा:-गुरु दो शब्दों गु एवं रु के योग से बना है। गु का अर्थ है अंधकार तथा रु का अर्थ है प्रकाश। इस तरह गुरु वह है, जो अज्ञानता को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाए‌।‌ यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कही।रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित गुरु-शिष्य परम्परा विषयक संवाद में उद्घाटनकर्ता-सह-मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।         कार्यक्रम का आयोजन गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, पटना के निदेशानुसार किया गया। कुलपति ने कहा कि भारत में गुरू-शिष्य परम्परा काफी समृद्ध रही है। यह सदियों तक निर्बाध रूप से प्रवाहमान रही है। इसमें सभी जाति एवं धर्म के लोगों को शिक्षा प्राप्ति का अवसर मिलता था। हमारे गुरुकुल में किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा कि गुरु हमेशा अपने शिष्यों का हित चाहते हैं। गुरु शिष्य से पराजित होना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उनका शिष्य उनसे भी आगे जाए। मुख्य वक्ता पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. गुरु ज्ञान देते हैं और इसके साथ ही चरित्र देते हैं। चरित्र के बिना ज्ञान बेकार है। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. विपीन कुमार ने कहा कि गुरु-शिष्य परम्परा का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है। अंग्रेजी ने इसके बारे में दुष्प्रचार फैलाया है। इस अवसर पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार, बीएनएमभी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार, के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ. रतनदीप, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, ले. गुड्डु कुमार, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. रंजन यादव, डॉ. माधव कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, राहुल पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने की तथा कार्यक्रम के संयोजक दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने किया। विषय प्रवेश अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने किया। एक गाछ गुरु के नाम अभियान की होगी शुरुआत:-इसके पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा कुलपति एवं अन्य अतिथियों का महाविद्यालय द्वार पर अगुवानी की जाएगी।         एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा‌ तथा एनएस के स्वयंसेवक तिलक लगाकर अभिनंदन करेंगे। तदुपरांत कुलपति द्वारा पुस्तकालय के सामने आंवला रोपकर ‘एक गाछ गुरु के नाम’ (ए ट्री नेम्ड आफ्टर द टीचर) अभियान की शुरुआत की गई। गुरु-महिमा फोल्डर का लोकार्पण:-उन्होंने बताया कि सभा भवन में पहुंचने के बाद कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल, गुरू वेदव्यास एवं गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई। प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया जाएगा। डॉ. हेमा द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। अतिथियों द्वारा गुरु-महिमा फोल्डर एवं दिवंगत शिक्षक डॉ. कौशल किशोर सिंह की पुस्तक ‘पाषाण गुरु’ का लोकार्पण भी किया गया।            इसी कड़ी में गुरु शिष्य परंपरा पर अधारित सृजन दर्पण टीम द्वारा नृत्य नाटिका की जीवंत प्रस्तुति के जरिए रंगकर्मियों ने संदेश दिया। दूरदर्शन केन्द्र पटना से लोकनृत्य के क्षेत्र में ग्रेड प्राप्त कलाकार एवं वरिष्ठ रंगकर्मी ओर रंग निदेशक बिकास कुमार निर्देशित नृत्य-नाटिका की संदेशप्रद मंचन सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में चर्चित संस्था सृजन दर्पण की उर्जावान रंगकर्मी स्नेहा कुमारी ओर धीरज कुमार द्वारा गुरु शिष्य परंपरा पर अधारित नृत्य-नाटिका की संदेश मूलक प्रस्तुति से सबोंका दिल जीत लिया।         बेहतरीन मंचन के लिए कुलपति ने अंगवस्त्र ओर बुकें से रंग निदेशक बिकास कुमार सहित सृजन दर्पण टीम के रंगकर्मियों को सम्मानित किये। कार्यक्रम के आयोजन में विवेकानंद, मनिष कुमार, सौरभ कुमार चौहान, रूपेश कुमार, सुनिल कुमार आदि ने सहयोग किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com