राष्ट्रीय पर्व का सुचारू और त्रुटिमुक्त संचालन सुनिश्चित करें:-राकेश

अनूठा और अजूबा परेड का होगा प्रदर्शन:-एसपी

जिला प्रशासन ने जश्न-ए-आजादी की रूपरेखा पर किया मंथन

जमुई:-जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 की रूपरेखा पर विस्तार से मंथन किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि निर्धारित तिथि 15 अगस्त को जश्न-ए-आजादी का सुचारू और त्रुटिमुक्त संचालन सुनिश्चित करें।           श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में इससे संबंधित मुख्य समारोह का आयोजन किया जाना है। यहां अंकित तिथि को पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज प्रभात फेरी से होगा। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा इसमें हिस्सा लेंगे और शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां झंडोत्तोलन, परेड, सलामी और मुख्य मेहमान के द्वारा जिला वासियों को संबोधित किए जाने का कार्यक्रम तय है। स्वतंत्रता सेनानियों अथवा उनके परिजनों को उनके घर पर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जश्न-ए-आजादी के दरम्यान समाहरणालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, अंबेडकर स्मारक स्थल, शहीद दुःखहरण प्रसाद स्मारक स्थल, पुलिस लाइन और महादलित टोलों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा।          उन्होंने विभागीय अधिकारियों को वाटर प्रूफ पंडाल, साज-सज्जा, मंचीय व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड वितरण, स्वच्छता, बैठने का समुचित प्रबंध, बैरिकेडिंग, पेयजल, निर्बाध बिजली, स्टेडियम का रंग-रोगन, उत्कृष्ट साउंड सिस्टम आदि का समय पूर्व पुख्ता प्रबंध किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कार्य में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। डीएम ने 10-12 जुलाई तक श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर परेड का पूर्वाभ्यास किए जाने की बात-बताते हुए कहा कि 13 जुलाई को फूल ड्रेस रिहर्सल निर्धारित है। जश्न-ए-आजादी को यादगार बनाए जाने के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का बैंड ग्रुप जहां समारोह को गरिमा प्रदान करेगा वहीं इसी स्कूल की बेटियां राष्ट्र गान का गायन करेंगी।          उन्होंने पदाधिकारियों और नामित गणमान्य को समन्वय बिठाकर काम करने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि परेड में पुलिस के जवान, एनसीसी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल तथा मणिद्वीप के बच्चे शामिल होंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इसे अजूबा, अनूठा के साथ अचंभित करने वाला बनाएंगे। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को बेहतरीन परेड के लिए खास हिदायत दी। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, नजारत उप समाहर्ता अबू अमला, सार्जेंट मेजर अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नागमणि, प्रशिक्षु पदाधिकारी राकेश कुमार राकेश, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता, बीडीओ अभिनव मिश्रा,           जमुई थानाध्यक्ष अरुण कुमार, राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा समेत अधिकांश संबंधित पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जन बैठक में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com