जिला परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन

जमुई:-जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में सामान्य बैठक आयोजित हुई। उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुमित कुमार ने सभी उपस्थित जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख एवं अधिकारियों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए एजेंडावार बैठक की कार्रवाई का आरम्भ किया।          उन्होंने तमाम नामित एजेंडों पर अधिकारियों एवं संबंधित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करने के अलावे पूर्व की बैठक की सम्पुष्टि की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई, जल नल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत, समाज कल्याण विभाग, मनरेगा, सहकारिता, डीआरडीए, आपदा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। उन्होंने कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिकारी निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करें ताकि जमुई जिला का समुचित विकास हो सके। जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने बैठक के दरम्यान शिक्षा विभाग की गतिविधियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इसमें व्यापक सुधार की जरूरत है। वहीं जिला परिषद के निर्देशों का समुचित अनुपालन नहीं किए जाने को लेकर सरकार को सूचित किए जाने की बात कही गई। बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, जलापूर्ति आदि की गतिमान योजनाओं की भी समीक्षा की गई और यथोचित निर्देश दिए गए।           जिला परिषद उपाध्यक्ष राकेश हाजरा, जिप सदस्य धर्मदेव यादव, दीपिका कुमारी, चंपा देवी, जयमंती तरुण, अनिल साह, अनिता देवी, पुष्पा देवी, अनिता देवी, रेणु देवी, मीरा देवी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रता, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता अबू अमला, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार समेत अधिकांश जिला पार्षद और इससे जुड़े अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com