जिले में अबतक 72 प्रतिशत से अधिक लोगों ने खाई फाइलेरियारोधी दवा

सासाराम:- फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत हाउस टू हाउस दवा सेवन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिला चुकी है। 10 अगस्त से शुरू हुए सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत हाउस टू हाउस अभियान के माध्यम से किया गया था।            इस दौरान आशाकर्मी जिले के प्रत्येक घरों में जाकर लोगों को दवा सेवन करवा रही थी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में अभी तक 72 प्रतिशत लोगों को दवा सेवन कराया जा चुका है। विदित हो कि रोहतास जिले में कल 30 लाख के आसपास लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके एवज में अभी तक 25 लाख के आसपास लोगों को दवा खिलाया जा चुका है। अब जिला स्वास्थ्य समिति बूथ स्तर पर दवा खिलाने की तैयारी में जुट चुका है। दिनारा में सर्वाधिक 88 प्रतिशत लोगों ने खाया दवा 10 अगस्त से शुरू हाउस टू हाउस दवा सेवन अभियान में रोहतास जिला का दिनारा प्रखंड सबसे अव्वल रहा, इस दौरान दिनारा प्रखंड में 88 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दवा का सेवन किया है। जबकि अकोढीगोला में 64.75, बिक्रमगंज में 63 प्रतिशत, चेनारी में 70 प्रतिशत, दावत में 75 प्रतिशत, डेहरी में 79 प्रतिशत, डेहरी अर्बन में 60 प्रतिशत काराकाट में 72 प्रतिशत, करगहर में 70 प्रतिशत, कोचस में 72 प्रतिशत, नासरीगंज में 70 प्रतिशत, नौहट्टा में 65 प्रतिशत, नोखा में 69 प्रतिशत, राजपुर में 62 प्रतिशत, रोहतास में 79.86 प्रतिशत, संझौली में 60 प्रतिशत, सासाराम में 76 प्रतिशत, सासाराम अर्बन में 69, शिवसागर में 78 प्रतिशत, सूर्यपुर में 80 प्रतिशत और तिलौथू में 74 प्रतिशत के आसपास लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है। 29 अगस्त से लगेगा बूथ हाउस टू हाउस दवा सेवन कराने के बाद अब जिला स्वास्थ्य समिति बूथ स्तर पर दवा सेवन करवाने के लिए तैयारी में जुड़ गया है। जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों, के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं, आंगनवाड़ी केंद्रों, सभी स्तर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बूथ लगाकर लोगों को दवा सेवन करवाया जाएगा। पिछले वर्ष इस अभियान की शुरुआत बूथ स्तर से दवा सेवन से गई थी लेकिन इस बार विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार इस अभियान की शुरुआत हाउस टू हाउस से किया गया है जो समाप्त हो चुका है।           अब बूथ स्तर पर दवा सेवन कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि बूथ स्तर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों, कॉलेज के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल में बूथ लगाकर तीन दिनों तक लगातार दवा सेवन करवाया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com