जमुई में साढ़े दस लाख बच्चों को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की खुराक

जमुई:-स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिले में आगामी 04 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर जमुई जिला में 01 से 19 आयु वर्ग के करीब साढ़े दस लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। अंकित तिथि को छूटे हुए बच्चों को एक बार फिर मॉप- अप दिवस यानी 11 सितंबर को नामित दवा खिलाई जाएगी और संबंधित जनों को कृमि मुक्त बनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में पदाधिकारियों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि अभियान के तहत एक से लेकर 19 साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक अल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाना है।           उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित व अनामांकित एक से लेकर 19 साल तक के बच्चों को चिह्नित करते हुए कृमिनाशक दवा का सेवन सुनिश्चित कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि 04 सितंबर को जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें पुनः 11 सितंबर को मॉप अप दिवस आयोजित कर दवा का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक से पांच साल तक के साढ़े पांच लाख और छः से 19 आयु वर्ग के पांच लाख बच्चे इस दवा का सेवन करेंगे और कृमि मुक्त बनेंगे। सिविल सर्जन ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। डॉ. प्रताप ने राष्ट्रीय कृमि दिवस की सफलता के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस सहित अन्य विभागों को निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का संदेश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आइसीडीएस, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक, डीपीएम पवन कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा सहित अधिकांश संबंधित जन बैठक में मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com