नीतीश और नड्डा ने स्वास्थ्य विभाग की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

जमुई:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पटना के इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में 188 करोड़ की लागत से नव निर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान सह चक्षु अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके अलावे नीतीश और नड्डा ने मौके पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में निर्माण हेतु और निर्माण कार्य पूरा हो चुके स्वास्थ्य विभाग के 850 करोड़ की लागत से नामित परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।           मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा डिजिटल तरीके से उद्घाटन किए गए परियोजनाओं में जमुई स्वास्थ्य विभाग की कुल 14 योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं में सदर अस्पताल स्थित 10 शय्या वाले आईसीयू सेंटर, झाझा प्रखंड के बोड़वा, नारगंजो और जमुई प्रखंड के पुरना बुकार में नव निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ई. अलीगंज प्रखंड के धनामा और झाझा प्रखंड के महापुर एवं नौवामारण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ई. अलीगंज और सिकंदरा में 20 शय्या वाले प्री फैब अस्पताल तथा ई. अलीगंज, सिकंदरा, खैरा, गिद्धौर एवं सोनो में गैस पाइप लाइन सिस्टम का स्कीम शामिल है। जमुई समाहरणालय के संवाद कक्ष में डिजिटल शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। यहां विधायक दामोदर रावत, प्रफुल्ल कुमार मांझी, डीएम राकेश कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डीपीएम पवन कुमार, डीआईओ राकेश कुमार, बीएमएसआईसीएल के एसडीओ मंटू कुमार, स्वास्थ्य कर्मी विनय कुमार समेत कई संबंधित जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और समारोह को गरिमा प्रदान किया। सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने पुष्प गुच्छ देकर अभ्यागतों का सम्मान किया और आगमन के लिए उदार भाव से सबों के प्रति आभार जताया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने संवाद कक्ष में आयोजित डिजिटल उद्घाटन कार्यक्रम का मंच संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता डीपीएम पवन कुमार ने पूरी की। मुख्यमंत्री ने समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का अभिनंदन करने के साथ उनसे बिहार आते रहने का आग्रह किया। उन्होंने इस दरम्यान लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला। कहा कि पहले वाले क्या करते थे। कुछ करते थे जी ? मीडिया वाले उसका पटना और दिल्ली के अखबारों में खूब छापते हैं। नीतीश कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कहा कि अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। गलती से बीच में दो दफे उसे साथ ले लिए थे। अब नहीं लेंगे। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। सीएम नीतीश ने कहा कि आईजीआईएमएस की स्थापना 1984 में हुई थी। कुछ समय के बाद यहां की व्यवस्था खराब हो गई। 2005 में हम लोग सरकार में आए , तब इस संस्थान के सुधार को लेकर कई कदम उठाए गए। हम लोगों ने इस पर पूरा ध्यान दिया। अब यहां इलाज के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था कर दी गई है। बड़ी संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। आई बैंक की स्थापना की गई है। हार्ट के मरीजों के लिए एडवांस्ड कॉर्डियक केंद्र बनाया गया है। कैंसर सेंटर की स्थापना की गई है। बेडों की संख्या बढ़ाई गई है। आज क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन किया गया है। साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया है जिसकी लागत 850 करोड रुपए है। अब यहां पर मुफ्त दवा एवं जांच की व्यवस्था कर दी गई है, पहले पैसा लगता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा से दरभंगा में एम्स का काम जल्द शुरू करने का आग्रह किया। अपनी बात को समाप्त करते समय नीतीश कुमार ने उपस्थित जन समूह से कहा कि आप सब लोग जेपी नड्डा की बात को बढ़िया से सुनिएगा और खूब ताली बजाइएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार ने विकास का बड़ा छलांग लगाया है।          यहां जो भी विकास हुआ है उसकी कहानी 2005 से शुरू हुई। 2024 तक यह कहानी जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दरभंगा में एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि सभी बाधाएं दूर की जा रही हैं। श्री नड्डा ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने इसी अस्पताल में जन्म लिया इसलिए बिहार से मेरा खास जुड़ाव है। उन्होंने इस अस्पताल को 5462 शय्या वाला हॉस्पिटल बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चिकित्सालय होगा। श्री नड्डा ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मियों को मानव को बेहतर से बेहतर सेवा दिए जाने का संदेश दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com