आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियों का डीएम ने किया समीक्षा

सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियों, भूमि विवाद संबंधित मामलो के निष्पादन एवं भू समाधान पोर्टल पर वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि की वर्तमान स्थिति की अंचलवार, थानावार समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। भूमि विवाद संबंधित मामलो के नियमानुसार निवारण निमित प्रत्येक शनिवार को अंचल, थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कुछ स्थलो पर बैठक आयोजन एवं मामलों, फलाफल के भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य में उदासीनता बरती जा रही है।          जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अंचलों, थानों को साप्ताहिक बैठक के सुचारु आयोजन, बैठक संबंधित कार्यवाही एवं मामलों की पूर्ण प्रविष्टि संबंधित कार्य को बैठक के दिन ही निष्पादित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा की भूमि विवाद संबंधित मामलो का सम्यक निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी की भूमि विवाद संबंधित मामलो को पूरी गंभीरता से सुनवाई करने एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आलोक में मामलों को यथासंभव उसी दिन निष्पादित करने का निर्देश दिया है। सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को शनिवार को साप्ताहिक स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक संबंधित सभी वांछित सूचना की संबंधित पोर्टल पर प्रविष्टि के सुचारु क्रियान्वयन हेतु पर्यवेक्षण निमित नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं उक्त अति महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतने वाले ऑपरेटर, कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया गया है। अंचल, थाना स्तर पर भूमि विवाद संबंधित मामलो के नियमानुसार समाधान हेतु आयोजित होने वाले बैठक से अधिकाधिक परिवादी लाभान्वित हो इस हेतु क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर को भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य, एवं भूमि विवाद संबंधित मामलो के निष्पादन हेतु की जा रही कारवाई की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को भूमि विवाद सम्बंधित मामलों को पूरी गंभीरता से सुनवाई करने एवं तदनुसार यथोचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है। मापी सम्बंधित शेष मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। आगामी पर्व त्यौहार को दृष्टि में रखते हुए विधि व्यवस्था के समुचित संधारण निमित असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कारवाई में तेजी लाने, मद्य निषेध अभियान अंतर्गत शेष लंबित शराब विनष्टीकरण कार्य को अविलंब पूर्ण करने, नशीले पदार्थ के विरुद्ध की जा रही कारवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता, डीएसपी सदर, डीसीएलआर सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com