बालचर स्काउट्स एवम गाइड्स स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सहरसा:-जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के इस्लामिया प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभी युवाओं को विगत 6 दिनों से बालचर स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान में “स्काउटिंग फोर ऑल” कार्यक्रम अंतर्गत मार्च टाइम, मार्च पास्ट, सावधान, विश्राम, सलामी, मोर्स कोड, सिटी संकेत, बीपी 6, पिरामिड, ताली (स्वागत ताली, विदायी ताली, मिठाई ताली, वर्षा ताली, रॉकेट ताली, स्वच्छता ताली, आदि) मुड़ने का तरीका (दायां, बायां, पीछे) कौशिकी, सूर्य नमस्कार, स्टैचर, प्राथमिक उपचार की विधि, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा नियम, अनुशासन, जीवन जीने की कला, परेड, आदि सिखाया गया।           इसी कड़ी में बालचर स्काउट्स एवम गाइड्स स्थापना दिवस के अवसर पर इस्लामिया प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद अलीमाम साहब ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह सह स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस्लामियत प्लस टू हाई स्कूल के सभी युवाओं एवं बच्चों का यह सौभाग्य है, कि स्काउटिंग फॉर ऑल के तहत ऐसा इल्म प्रदान किया गया जो हमारे बच्चों एवं युवाओं को आजीवन एक सफल नागरिक बनने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास एवं आंतरिक प्रतिभा को उजागर करने में सहायक होता है।           सचिव मोहम्मद मनोवर आलम ने इसे युवाओं एवं बच्चों को नैतिकवान बनने हेतु प्रेरणा स्रोत बताया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद तनवीर आलम ने बालचर स्काउट्स एवम गाइड्स द्वारा प्रदत्त स्काउटिंग फोर ऑल कार्यक्रम को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बताते हुए इसे बच्चों एवं युवाओं के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालयों के वे नामांकित बच्चे जो विद्यालय से विमुख होकर अनुपस्थित रहते हैं उन सारे बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति लाने के लिए एक कारगर एवं शिक्षाप्रद मनोरंजक कार्यक्रम है। इसके माध्यम से विद्यालय के नामांकित बच्चों के साथ-साथ गैर विद्यालयी बच्चे भी विद्यालय की ओर अग्रसर हो जाते हैं। आज तक इस कार्यक्रम से हमारा विद्यालय वंचित था। इनके द्वारा चलाया गया स्काउटिंग फोर ऑल कार्यक्रम से हमारे बच्चों को लाभान्वित कराया गया, जिससे हमारे विद्यालय के सभी बच्चे अनुशासित और सभ्य बनते हुए स्वस्थ रहने के कई तरीके सीख सके। कोषाध्यक्ष डॉक्टर जाहिद अख्तर साहब ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालचर स्काउट्स एवम गाइड्स द्वारा चलाया गया स्काउटिंग फॉर ऑल कार्यक्रम को सर्व शिक्षा अभियान जैसा ही सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए नियमित और अनिवार्य घोषित करना चाहिए, ताकि विद्यालयों के चेतना सत्र के दौरान बच्चे नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी बच्चे पूरा दिन अपने आप को तरोताजा अनुशासित एवं रोमांचित होकर शिक्षा ग्रहण कर सके।           सभी सदस्य गण मोहम्मद फहीमुद्दीन, अब्दुल सुभान, मोहम्मद फिरोज, सैयद साकिब अशरफ, मोहम्मद इम्तियाज आलम, वसी उल होदा तथा सभी शिक्षक गण मोहम्मद यूसुफ आलम, अब्दुस्सलाम खान, मोहम्मद जफर आलम, मोहम्मद दैयान, मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, मोहम्मद इरशाद आलम, मोहम्मद मंजूर खान, मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन 2 ने ऐसे कार्यक्रम को विद्यालयों के लिए अनिवार्य बताया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय आयुक्त सह जिला संगठन आयुक्त बालचर स्काउट्स एवम गाईड्स सहरसा अभिषेक आनंद ने कहा कि विद्यालयों के बच्चों एवं युवाओं को हमारा संगठन द्वारा स्काउट एवं गाइड्स का परंपरागत विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके इस हेतु बालचर स्काउट्स एवम गाईड्स द्वारा स्काउटिंग फोर ऑल कार्यक्रम चलाया गया है। शिक्षा विभाग तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के पूर्ण सहयोग के अभाव के बावजूद संस्था द्वारा सभी के लिए यह कार्यक्रम नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है।           भारत सरकार द्वारा निबंधित बालचर स्काउट्स एवम गाईड्स के नियमावली में निहित सदस्यता शुल्क ₹100 मात्र नियमानुकूल सदस्यता एवं प्रमाण पत्र हेतु संस्था को देय होता है। इसके एवज में संस्था अपने पंजीकृत स्काउट्स एवम गाईड्स को पांच बार प्रत्येक स्तर की छ: दिवसीय प्रशिक्षण, सभी प्रमाण पत्र एवं संस्था द्वारा देय सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है। हमारे प्रशिक्षित स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रशासनिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों में सहयोग करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर पासवान ने कहा कि बालचर स्काउट्स एवम गाईड्स द्वारा सेवा मुलक कार्य एवं बढ़ते ख्याति से स्काउट्स एवम गाईड्स के क्षेत्र में बिना काम किये गलत तरीके से सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले कुछ एक संगठन के बिचौलिए हमारे काम और बढ़ रहे ख्याती और प्रसिद्धी से भयभीत होकर आए दिन भ्रामक दुष्प्रचार एवं अफवाह फैलाकर इस कार्यक्रम को बाधित करने का कुप्रयास करते रहते हैं, जो हमारे लिए प्रेरणा स्रोत का काम करता है। इससे हमलोगों को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए दोगुनी शक्ति से काम करने का मौका मिलता है।          सहायक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड कैप्टन निशु प्रिया ने कहा कि हमें अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अच्छाई की और आगे बढ़ते हुए एक सुदृढ़ एवं सफल नागरिक बनना है। और मिसाल कायम करना है। अंत में सभी ने स्काउट्स एवम गाईड्स की तीन प्रतिज्ञा करते हुए कैंप फायर किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com