लायंस क्लब के द्वारा 151 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का किया गया वितरण

गया:-लायंस क्लब के द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम गया शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बदरा बादहपुर गांव में रखा गया जहां पर 151 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। आप सभी को ज्ञात है कि अभी गया में शीतलहरी का प्रकोप बढ़ा हुआ है। मौके पर लायंस क्लब गया के अध्यक्ष लायन विनय वर्मा ने बताया कि मानवता के लिए लायंस क्लब द्वारा बहुत सारे तरह तरह के कार्यक्रम हमलोग करते रहते हैं उसी में गरीब जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण भी है। जब हम किसी गरीब के चेहरे पर कुछ देर के लिए ही सही पर जो मुस्कान उसके चेहरे पर आती है उससे जो मन को शांति और सकून मिलता है वह तो अनमोल है। इस कार्य के क्रियान्वयन के लिए लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. विजय करण, अध्यक्ष लायन एडवोकेट विनय वर्मा, सचिव लायन मनोज कुमार, लायन डॉ. नंदकिशोर गुप्ता, लायन डॉ. अभिषेक मृणाल, लायन डॉ. उमेश कुमार, लायन मनीष अग्रवाल, लायनअथरुल हक, लायन जावेद यूसुफ, लायन संजय कुमार सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।