उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया 72 वें जिला स्थापना दिवस का आयोजन

सहरसा:-स्थानीय प्रेक्षागृह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 72 वें जिला स्थापना दिवस का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने जिलावासियों को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी एवं कहा की राज्य, केंद्र द्वारा समेकित विकास हेतु अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,जिसके सम्यक, सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की प्रासंगिक कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्वेश्य जिला के स्थापना का स्मरण करना एवं इसके समेकित विकास हेतु एकजुट होना है। उन्होंने जिला को कला, संस्कृति से समृद्ध क्षेत्र बताया एवं यहां के परम्पराओं की सराहना की। जिलाधिकारी ने युवा वर्ग को बिना दिग्भ्रमित हुए पूर्ण तल्लीनता से अपने इच्छित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कठोर परिश्रम की सलाह दी। सदर विधायक आलोक रंजन ने भी जिलावासियों को स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी एवं उन्होंने जिले के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा किये साथ ही इस उपलब्धि के लिए हमेशा जिला प्रसाशन के सहयोग हेतु काफी सराहना किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी वैभव चौधरी, सदर विधायक आलोक रंजन, महापौर बैनप्रिया, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,आयुक्त के सचिव मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता निशांत, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी, विधायक सहित अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा चित्रकला, निबंध लेखन, वाद विवाद सहित अन्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई है।
इससे पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी एवं मतदाता जागरूकता आधारित साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।


