मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित

सहरसा:-स्थानीय प्रेक्षागृह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची को लेकर निर्वाचक सूची से संबंधित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ के साथ बिधान सभा आम निर्वाचन के आलोक में होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचक सूची में परिर्वधन, विलोपन की कार्रवाई के पश्चात पाये गये।          आकड़ों का बारीकी से विधान सभावार समीक्षा की गई तथा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार प्राप्त दावा, आपत्तियों यथा प्ररूप 6 एवं 7 की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं विलोपित करते समय घर-घर जाकर भ्रमण कर सत्यापन कर निर्णय लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहॉ अधिक संख्या में नाम परिर्वधन एवं विलोपन किए गए है वहॉ व्यक्तिगत ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको ज्ञात है कि इस वर्ष विधान सभा आम निर्वाचन होना है जिस कारण चुनाव से पहले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा, जिसमें सभी प्रकार की त्रुटियों को सुधार कर लेना अनिवार्य होगा। त्रुटि पाए जाने पर संबंधित बीएलओ एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के विरूद्ध निष्चित रूप से कार्रवाई होगी। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया की बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करके जोड़े गए नाम एवं विलुप्त किए गए नाम की जांच कर लेंगेे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का नाम विलोपित किए जाने के कारण की समीक्षा ठीक से कर लेंगे। बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करने के समय बीएलओ एप्प का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वैसे बीएलओ की समीक्षा आप नियिमित रूप से करें जिनके द्वारा शून्य फॉर्म प्राप्त किया गया हो। उनके द्वारा बीएलओ को भी निदेश दिया गया कि आपको अपने-अपने निर्वाचक नामावली की पूरी जानकारी होनी चाहिए, उसके लिए आप सजक होकर नियमित रूप से अपने पोषक क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र का भ्रमण कर 80$, 70$, 60$ इत्यादि आयु वर्ग के निर्वाचकों की सूची तैयार करें, अपने पोषक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों के संपर्क नं0 प्राप्त कर उनसे सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि राज्य में इसी साल विधान सभा आम निर्वाचन होना है। जिसके लिए निर्वाचक सूची का शुद्ध होना आवश्यक है, ताकि वैसे प्रविष्टि को ही निर्वाचक सूची से विलोपित, हटाने की कार्रवाई करेंगे जिसके संबंध में पुख्ता प्रमाण हो। निर्वाचन वर्ष में स्वप्रेरण से विलोपन कार्य नहीं किया जाना है। किसी भी प्रकार के विलोपन या नाम जोड़ने का कार्य को अतिगंभिरता से लिया जाना है, ताकि निर्वाचक सूची में अनावश्यक नाम दर्ज न हो जाए साथ ही वैद्य प्रविष्टि का विलोपन न हो जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्य में कोताही बरतने को लेकर कार्रवाई के संबंध में मिलने वाले दंड के प्रावधान के संबंध में बताया। अंत में उनके द्वारा निर्वाचक सूची कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों, कर्मियों से सजग होकर कार्य करने का सलाह दिये।           बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दीपेष कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्त्ता निशांत, संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहरसा, सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com