जिला प्रशासन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य समस्याओं जाम, अतिक्रमण की समस्या के समुचित निवारण, यातायात के समुचित प्रबंधन एवं जल जमाव समस्या निवारण हेतु प्रतिबद्ध:-जिलाधिकारी

सहरसा:- स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय जन प्रतिनिधियों/प्रबुद्ध वर्ग के साथ आयोजित बैठक में नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत मुख्य समस्याओं यथा:जाम,अतिक्रमण,जल जमाव की समस्या से निपटने,यातायात के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु किए जा रहे प्रयासों के साथ साथ जिले के समेकित विकास हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।        उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की शहर में यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने/पर्यवेक्षण करने/कार्ययोजना बनाने के उद्वेश्य से जिला स्तर पर कमिटी का गठन किया गया है जिसमें नगर आयुक्त/जिला परिवहन पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक,यातायात एवं अनुमंडल पदाधिकारी,सदर शामिल है,संबंधित कमिटी द्वारा यातायात के उपयुक्त प्रबंधन हेतु नियमित रूप से यथोचित कारवाई की जा रही है।जल जमाव की समस्या निवारण की दिशा में नगर निगम के सौजन्य से सतत कारवाई प्रगति पर है,जानकारी दी गई की 137 करोड़ की लागत से बनने वाले *स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज* का निविदा कार्य पूर्ण होने के पश्चात एजेंसी का चयन कर लिया गया है,इसका संपूर्ण निर्माण कार्य नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत परिलक्षित जल जमाव की समस्या निवारण में मील का पत्थर साबित होगा।उपस्थित जन प्रतिनिधियों से उक्त वर्णित योजना के मास्टरप्लान निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की गई है।शहर के विकास हेतु क्रियान्वित भावी परियोजना यथा:बंगाली बाजार में प्रस्तावित ROB निर्माण के संबंध में बताया गया की दिनांक:17.09.25 से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है,इसके निर्माण से शहर के विकास को गति मिलेगी एवं जाम की समस्या का निदान होगा।जिलांतर्गत संचालित अति महत्वपूर्ण योजना यथा:107 एवं 327 ई क्रम में जानकारी दी गई की एन०एच०107 अंतर्गत सर्वा ढाला से पररी तक अक्टूबर तक ट्रैफिक चालू करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश संबंधित तकनीकी विभाग को दिया गया है।बरियाही से बनगांव तक क्रियान्वित 327 ई में रोड को एक सप्ताह के भीतर आवश्यकतानुसार मरम्मती हेतु निर्देशित किया गया है।विचार विमर्श क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बुडको द्वारा क्रियान्वित नल का जल अक्रियाशील होने के संबंध में बताया गया,जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्य अंतर्गत अवगत कराया गया की बुडको के द्वारा अक्रियाशील नलों को ठीक करने की दिशा में कारवाई प्रारम्भ कर दी गई है,साथ ही संलग्न एजेंसी को अविलंब सुधारात्मक करवाई हेतु निर्देशित किया गया है,निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में कड़ी कारवाई के साथ साथ आर्थिक दंड भी अध्यारोपित किया जाएगा।बैठक में सब्जी बाजार/फुटकर दुकानदार हेतु स्थल चिन्हित करने के संबंध में भी चर्चा हुई,जिसके संबंध में अविलंब उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।          बस स्टैंड के निर्माण के हेतु पट्टूआहा में 11 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है एवं के निर्माण हेतु आवश्यक कारवाई प्रारम्भ कर दी गई है। जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रबंधन,शहर के समेकित विकास निमित सुझाव दिए गए,जिसके संबंध में विचारोपरांत यथोचित निर्णय लिया जाएगा।बैठक में नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com