जनता दरबार में विवाद का निपटारा करने पहुंचा शख्स मानसिक टेंशन के कारण बेहोश होकर गिरा
सहरसा:-शनिवार को सदर थाना में जनता दरबार में विवाद का निपटारा करने पहुंचा शख्स मानसिक टेंशन के कारण बेहोश होकर गिर गया जिसके कारण थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने पीड़ित शख्स को उपचार कर होश में लाया। होश में आने के बाद पीड़ित शख्स बौआ यादव ने बताया कि तीन घूर आठ घूरकी का विवाद चचेरे चाचा विजय यादव के साथ चल रहा है जिसके निपटारे के लिए सदर थाना आये थे। जमीन विवाद के कारण काफी परेशानी व मानसिक टेंशन हो गया है जिसके कारण तबीयत बिगड़ गया।