नाटक रामायण से सत्य का दिया संदेश, रंगकर्मियों की संदेशप्रद प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए दर्शक

मधेपुरा:-सिंघेश्वर मंदिर परिसर में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में कार्य करने वाली चर्चित संस्था सृजन दर्पण के संस्थापक सचिव बिकास कुमार के नेतृत्व में रामायण नृत्य नाटिका की संदेश मूलक प्रस्तुति दी। कलाकारों ने रामायण की भावपूर्ण मंचन के जरिए संत्य का संदेश दिया।मूख अभिनय में रंगकर्मी नीरज कुमार, राहुल कुमार,सौरभ कुमार एवं मौसम कुमारी, काजल कुमारी और रेशम कुमारी ने अपने सशक्त अभिनय और नृत्य के प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को भाववूक कर दिया। लोगों से खचाखच भरे कार्यक्रम में रंगकर्मियों ने सशक्त अभिनय से मौजूद लोगों का दिल जीत लिया जबकि रामायण नृत्य-नाटिका का निर्देशन एवं परिकल्पना रंगनिर्देशक बिकास कुमार ने किया था। नृत्य-नाटिका के माध्यम से श्रीराम जन्म, सीता श्रृंगार, सीता स्वयंवर सहित रामायण की कई झलकियां दिखाई गई। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया खास बात यह रही कि नाटक के दौरान मंच पर जब श्रीराम के दृश्यों पर दर्शक दीर्घा से जोरदार ताली की आवाज आती रही। युवा रंगकर्मियों ने बताया की एक कलाकार की असली धन सम्मान भरी ताली होती है जो कि मंचन के दौरान हमें भरपूर मिला।