विचार मंच और युवा सृजन क्लब की संयुक्त बैठक में भूपेंद्र जयंती के तैयारी की हुई समीक्षा

मधेपुरा:-प्रखर समाजवादी, स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह के तैयारी की समीक्षा कतराहा, बैरबना स्थित आयोजन स्थल शिव राजेश्वरी विद्या मंदिर परिसर में विचार मंच और क्लब के पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई। भूपेंद्र विचार मंच के सचिव सह भेलवा पंचायत के मुखिया परमेश्वरी यादव और विचार मंच के कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार ने आयोजन की तैयारी और प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की।सचिव परमेश्वरी यादव ने कहा कि सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत भूपेंद्र बाबू से जुड़ा यह पहला आयोजन है इसे हर स्तर पर खास बनाने की योजना सराहनीय है। यह भूपेंद्र बाबू के विचारों को आम जन से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा।         वर्तमान समय में ऐसे आयोजनों की जरूरत है। आयोजन से जुड़ी हर बिंदुओं पर कार्य प्रगति पर है:-आयोजन की तैयारी की समीक्षा के दौरान शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के महासचिव सह विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि आयोजन को लेकर हर स्तर पर तैयारी प्रगति पर है। भव्य मंच, पंडाल के निर्माण सहित आयोजन स्थल के साज सज्जा की तैयारी आयोजन से एक सप्ताह पहले से ही शुरू कर दी गई है। यह आयोजन कई स्तरों पर भूपेंद्र जयंती के संदर्भ में मिल का पत्थर साबित होगा। श्यामल किशोर यादव का सम्मान होगा यादगार पल:-भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह के स्वागताध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आयोजन को सफल बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर भूपेंद्र विचार मंच द्वारा जिले की चर्चित हस्ती सह विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर यादव के सम्मानित करने की योजना को भी आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बीएन मंडल और बीपी मंडल सरीखे हस्तियों की जयंती को व्यापक रूप देने और उनके विचारों को आमजन से जोड़ने में प्रो. श्यामल किशोर यादव का योगदान सदैव आदरणीय रहेगा। उनका सम्मान वर्तमान संग भावी पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा। इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रत्यासी इंद्रभूषण मंडल आदि लोगों ने भी आयोजन को सफल बनाने में हर संभव सहयोग की बात कही और अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com