होटल ग्लोबल प्लाजा का फीता काटकर हुआ उद्घाटन

अररिया:- शहर के स्टेशन रोड नवरत्न चौक के निकट बने आलीशान होटल ग्लोबल प्लाजा का रविवार को विधिवत उद्घाटन फीता काटकर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अल्हाज जफरूल हसन ने किया। इससे पूर्व दरूद, फातिहा और दुआ का भी एहतमाम किया गया।           उद्घाटन के मौके पर अररिया शहर के नामचीन हस्ती मौजूद थे। होटल ग्लोबल प्लाजा के प्रोपराइटर हाजी तनवीर अहमद साहब ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर पूर्व मुखिया प्यारो हसन, युवा समाज सेवी मो आशिक,अब्दुल कलाम, डा अनवार, मो आलम, सादिक भाई, हाजी आरिफ, हाजी अब्दुल करीम, पत्रकार कमर आलम, पत्रकार मुकर्रम आफाक, रवि राज, मुमताज साहब, जशीम, मो. सालिक, मौलाना कैसर साहब, मो आजम, नन्हे भाई के अलावा सैकड़ों लोग इस मौके पर मौजूद थे। होटल के मालिक हाजी तनवीर अहमद ने बताया कि लोगों की मांग पर शहर का सबसे अच्छा और बड़ा मैरेज हाल बनाया गया है, जहां हर तरह की सुविधा 24 घंटे मौजूद रहेगी। एक ही कैम्पस में हर तरह की सारी सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम किया गया है। इस होटल में सभी समुदाय के लोगों के लिए बेहतरीन हॉल बनाया गया है साथ ही शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी, सेमिनार, कारपोरेट पार्टी, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, फ्री वाई फाई सुविधा, डॉक्टर इन कोल, आदि की समुचित व्यवस्था, पूर्ण एसी की सुविधा यहां की गई है। मौके पर मौजूद अतिथियों ने बताया की हाजी तनवीर अहमद साहब ने इस होटल को बनाकर अररिया के लोगों को एक बड़ी चीज देने का प्रयास किया है, जो अररिया का गौरव होगा। लोगों ने इस होटल को देखकर बताया की अररिया में ये होटल अरेबियन शैली का एक एक बेहतरीन नमूना है। वहीं मौलाना कैसर साहब ने कहा की तिजारत करना सुन्नत है। जिसके कुछ उसूल व आदाब हैं।            उन्होंने होटल प्रोपराइटर व कर्मचारी से मुखातिब होते हुए कहा के उनके एखलक अच्छे हो, जबान मिठास हो, साफ सफाई हो, ग्राहक से अच्छा सुलूक करे, अगर अखलाक अच्छा हुए तो अल्लाह लोगों के कुलुब को आपके तरफ फेर देगा, कहा कि अगर कोई ग्राहक तीन बार भी सामान वापस करना चाहे तो कर दें, उकताये नही। तिजारत एक बेहतरीन मशगला है, और सुन्नत भी है। इसे खिदमत खल्क और मानव सेवा की नजर से देखा जाए तो यकीनन उन्हें उनके कारोबार में अल्लाह ताला बरकत अता फरमाते हैं। सभी लोगों ने संस्थान के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com