मदरसा जामैअतुल फ्लाह लिलबनात सीसौना गैयारी में हुआ एक दिवसीय दीनी जलसा

अररिया:-जिले के अररिया प्रखंड के सरजमीं सिसौना गैयारी में बच्चियों के लिए मशहूर दीनी अदारा जामीअतुलफलाह लिलबनात में एक दिवसीय खवातीने इस्लाम का दीनी इजलासे आम का आयोजन मंगलवार की देर रात दुआ के बाद संपन्न हो गया। इससे पहले जलसा की शुरुआत हाफिज राशिद अनवर साहब के द्वारा तिलावते कुरान शरीफ से हुआ।           इस मदरसा में तालीम हासिल कर रहे कुल 177 बच्चियों व मुहल्ले से आने वाली बच्चियों के बीच दीनी तालीम पर आधारित शीर्षक इस्तकबाले रमजान (आमद रमजान ) पर विभिन्न प्रकार के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मदरसे के बच्चियों ने ईमान, रोजा, नमाज, शबेब्रात तथा रोजा की फजीलत पर अपनी अपनी बातें तकरीर के माध्यम से रखीं। महिलाओं के लिए परदे का खास प्रबंध किया गया था। जलसा तीन शिफ्टो (सत्रों) में चली। पहली शिफ्ट मदरसा के बच्चियों द्वारा रमजान की तैयारी कैसे करें इस पर बच्चियों ने विस्तार से रमजान के बारे में वर्णन किया। वहीं दूसरी सत्र के जलसा में मदरसा के शिक्षिकाओं द्वारा फजायले रमजान पर आधारित शीर्षक पर खिताब हुई।            उसके बाद जलसे की आखरी सत्र में उलेमायकराम द्वारा शीर्षक एहकामे रमजान पर विशेष तकरीर हुआ। उलेमाओं ने देश दुनिया की मौजूदा हालात और हमारी जिम्मेदारी के अलावा तालीम और इस्लाहे माशरा पर भी उलमाओं का खिताब हुआ। जलसा की सदारत नाजिम व शैखुल हदीश दारुल उलूम रहमानी जीरोमाइल के मुफ्ती अलीमुद्दीन ने की जबकि निजामात मौलाना सलमान कौसर ने की। वहीं जलसा को इमारते ए शरिया अररिया के काजी शहर अतिकुल्लाह रहमानी साहब, हजरत मौलाना मुबारक हुसैन साहब, जलसा के जेरे सरपरस्त जनाब हजरत अल्हाज मौलाना नबी हसन साहब, मदरसा हाजा के सेक्रेटरी मौलाना व मुफ्ती मो गुफरान हैदर मुजाहरी साहब, मदरसा हाजा के हेड मौलवी मुफ्ती असरारुल हक साहब, हाफिज जुल्फकार अली साहब, मौलाना साकिब नदीम साहब, कारी राशिद अनवर, हाफिज रिजवान ने भी संबोधित किया।          जलसा में अपनी तकरीर पेश करते हुए उलमाओं ने कहा की आज के बदलते जमाने में जरूरत इस बात की है की हम अपने बच्चों को दीनी तालीम और बेहतर तरबियत के साथ साथ आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा भी प्रदान करें। मौलाना ने कहा तालीम से ही तरक्की के सभी रास्ते खुलते हैं। आज वही कौम और मुल्क तरक्की याफ्ता है जहां तालीम है। इस अवसर पर जलसे की सदारत कर रहे अल्हाज मुफ्ती अलीम उद्दीन साहब ने कहा की तालीम तरबियत के साथ साथ जरूरी है की समाज में फैली बुराइयों को भी सब मिलकर समाप्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास करें आज हमारा युवा नस्ल पूरी तरह नशा की चपेट में आ गया है अगर इसे जल्द नही रोका गया तो इसके बहुत बुरे परिणाम सामने आएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मौलाना मुबारक हुसैन साहब ने कहा मौजूदा हालात में देश में अमन शांति के लिए जरूरी है की आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाया जाए। हमारा मुल्क गंगा जमुनी तहजीब का बेहतरीन गहवारा है। इसे हर हाल में बनाए रखता हमसब की जिम्मेदारी है। खासकर बच्चियों को दीनी तालीम से नवाजे, बेटी अगर शिक्षित होती है तो पूरा कुनबा शिक्षित होता है। बेटी को मोबाइल खरीदकर ना दें,बल्कि उनपर नजर रखें। मौक़े पर मदरसा जामेतुलफ्लाह लिलबनात के संथापक अध्यक्ष सह सिटी हॉस्पिटल के निदेशक जनाब मो. इसराइल साहब, मो. शौकत आलम, अरशद अनवर अलिफ सहित ग्रामीण भी मौजूद थे। मौक़े पर सभी उलमाओं ने कुरान की फजीलत और रमजानुल मुबारक की चर्चा की। मौके पर उलमाओं ने कुरान और हदीस की रौशनी में तालीम की अहमियत, इसलाहे माशरा और समाज में फैली गलत रस्मो रिवाज और कुरीतियों पर खास तौर से चर्चा की।          उलमाओं ने कहा शादी विवाह में दिखाने के लिए फुजूल खर्ची और समाज में युवाओं के बीच तेजी से फैल रही नशा की आदत आज समाज के लिए एक नासूर बनता जा रहा है। इसे समय रहते नही रोका गया तो आने वाली हमारी युवा नस्ल और बच्चे पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। जलसा के माध्यम से दीनी तालीम और बेहतर तरबियत के साथ साथ बदलते दौड़ में आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा भी अपने बच्चियों को दें ताकि दीन दुनिया और आखेरात में भी वो कामयाब हो। मौके पर मदरसा के के शिक्षकों के अलावा इलाके के लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com