डीएम ने अभियंताओं को सजग और सचेत रहने का दिया निर्देश

जमुई:-जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आसन्न गर्मी के मद्देनजर पेयजल के संभावित संकट से निपटने के लिए अभी से यथोचित तैयारी किए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न न हो इसका पुख्ता इंतजाम करें। विभागीय अभियंता सजग और सचेत रहें। निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा कराएं। युद्ध स्तर पर खराब चापाकलों की जल उगलने लायक बनाएं। सभी को निर्देश दिया कि आसन्न गर्मी में पूरे जिले में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में जिले के किसी भी भाग में पानी की किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। यदि कोई शिकायत किसी भी माध्यम से मुझे मिलती है तो इसके लिये संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता जिम्मेवार होंगे।           दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि अभियान चलाकर चापाकल मरम्मति कार्य शुरू कर जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाए तथा मरम्मति वाहन पर ” चापाकल मरम्मति वाहन एवं मोबाइल नंबर” लिखवाने का निर्देश दिया। डीएम ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित चापाकलों की साधारण मरम्मति एवं सड़े राईजर पाईप को बदलकर चापाकलों को दुरूस्त रखें ताकि गर्मी में आमजनों को पेयजल की किल्लत ना हो। इसके अलावे डीएम ने विभाग के सभी अधिकारियों तथा अभियंताओं को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यो को ससमय पूरा करने को कहा। डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि किसी भी योजना को साकार करने में किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो वे सीधे उनसे संपर्क करें वे खुद उसका समाधान करेंगे। बैठक में यह भी कहा कि अभियंतागण पारदर्शी तरीके से काम करें। संवेदकों से समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूर्ण करायें। डीएम ने वैसे संवदेकों का जिनका कार्य अवधि विस्तार के बाद भी संतोषजनक नहीं है उन्हें अविलंब अंतिम स्मार पत्र देकर दंडित करने का निर्देश दिया।कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल समेत कई विभागीय अभियंता और अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com