जमुई ने भागलपुर को छः विकेट से रौंदा

जमुई:-श्यामल सिन्हा अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन का दूसरा मैच भागलपुर और जमुई टीम के बीच खेला गया। इस मैच में जमुई की टीम ने भागलपुर को छः विकेट से हराकर जीत का परचम लहराया। जमुई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए नामित किया गया।    खुशनुमा माहौल में क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भागलपुर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस टीम ने 36.05 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज मोहित ने 32, शिव आरव ने 29 और शोएब ने 28 रनों की पाली खेली और टीम को सम्मानजनक स्थिति में खड़ा किया। जमुई टीम के घातक गेंदबाज रवि किशन ने 04 विकेट, विकास और सुमित ने 02-02 और आयुष ने 01 विकेट चटकाए। जमुई टीम के खिलाड़ी 177 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरे और 25 ओवर में 04 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आक्रमाक बल्लेबाज सुमित ने नाबाद 68 और आशीष ने 59 रनों की पाली खेली और अपनी टीम को जीत का सेहरा पहनाया। भागलपुर के आरव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 02 विकेट लिए वहीं आदित्य और शोएब ने 01-01 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इस प्रकार जमुई ने 06 विकेट से इस मैच को जीत लिया और प्रतियोगिता के अगले पायदान पर कदम रखा। जमुई टीम के खिलाड़ी सुमित कुमार को शानदार बल्लेबाजी के साथ घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हेतु चुना गया। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव आनंद मिश्रा ने उन्हें पुरस्कृत किया। बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी रहमतुल्लाह शाहरुख, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.एस. एन. झा, बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, राजेश कुमार, नीतेश केशरी, गौरी शंकर पाल, सत्येन्द्र सिंह, प्रकाश भालोटिया, मयंक मेहता, आदित्य सिंह आदि गणमान्य लोगों ने मैच को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।    अंपायर सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) ने पारदर्शी तरीके से दायित्व का निर्वहन किया वहीं स्कोरर का कार्य सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत ने किताबी अंदाज में करके दिखाया। मैच का लुफ्त लेने बड़ी संख्या में दर्शक भी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com