वेंडिंग जॉन घोषित कर सर्वेधारी सभी फूटपाथ दुकानदारों को बसाए जिला प्रशासन व नगर निगम:-शंकर

वेंडिंग जॉन का बोर्ड नहीं लग पाना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है:-संघ

सहरसा:-फुटपाथ दुकानदार संघ ने कोशी प्रमंडलीय आयुक्त को सहरसा नगर निगम क्षेत्र में वीर कुंवर सिंह चौक पर वेडिंग जॉन बनाने एवं बिना बताए फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि सहरसा नगर निगम क्षेत्र में वीर कुंवर सिंह चौक के पास दोनों और वेडिंग जॉन बनाने की मांग लंबे अरसे से फुटपाथ दुकानदार करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में ही तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के समय टीवीसी की बैठक में वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रतिमा के उत्तर पश्चिम दिशा में बस स्टॉप तक एवं उत्तर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से 50 मीटर दक्षिण से लेकर सड़क के दोनों और रमेश झा महिला महाविद्यालय तक वेडिंग जॉन स्वीकृत हुआ था, इसके अतिरिक्त और कई वेंडिंग जॉन स्वीकृत हुए थे, सीमांकन और डीपीआर भी बन गए थे लेकिन आज तक वेंडिंग जॉन का बोर्ड नहीं लग पाना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।                                         उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा कई बार फुटपाथ दुकानदारों को वेडिंग जॉन में बसाने की मांग को लेकर आंदोलन भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिना बसाए किसी भी फुटपाथ दुकानदार को नहीं उजाड़ा जाय। आवेदन में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं माननीय उच्च न्यायालय के सिडब्लूजेसी नम्बर 17976/2019 के फैसले एवं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी शहरी विकास की 2021 की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि जब तक सर्वेधारी फुटपाथ दुकानदारों को बसाया नहीं जाएगा तब तक हटाया नहीं जाएगा। यदि नगर निगम व जिला प्रशासन वेंडिंग जॉन घोषित कर सर्वेधारी सभी फूटपाथ दुकानदारों को नहीं बसाता है तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com