लाभार्थियों का विश्वास हासिल करें:-जिलाध्यक्ष

जमुई:-भारतीय जनता पार्टी के झाझा नगर अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में शहर के कल घर के प्रांगण में पार्टी की नगर इकाई की अहम बैठक आहूत की गई जिसमें लोकसभा चुनाव प्रबंधन एवं मंडल लाभार्थी संपर्क योजना पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।    जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों का अभिनंदन करें और उन्हें लाभकारी योजनाओं का स्मरण दिलाकर उनका विश्वास जीतें। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार पिछले 10 वर्षों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए समाज के अंतिम पायदान पर विराजमान लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में शामिल किए जाने का बीड़ा उठाया है जो काफी हद तक सफल नजर आ रहा है।           श्री सिंह ने दलीय परिवार को पीएम मोदी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाए जाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि सह भाजपा नेत्री डॉ. स्मृति पासवान ने इस अवसर पर कहा कि इस बार चार सौ के पार के लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने लाभार्थी योजना को पार्टी हित में अत्यंत लाभकारी करार देते हुए कहा कि दलीय परिवार के लोग सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर इसका उद्देश्य हासिल करें और बीजेपी को अतिरिक्त ऊर्जा देकर उसे और अधिक ताकतवर बनाएं।           डॉ. पासवान ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बनने पर खुशी का इजहार किया। भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शैलेश कुमार ने कहा कि केंद्र प्रायोजित लाभकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत कई योजना इसका सजीव उदाहरण है।           जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह सिकंदर पटेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कंचन देवी, झाझा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद राय, सिमुलतला मंडल अध्यक्ष घनश्याम बरनवाल, सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजेश कुमार, प्रशांत सुल्तानिया, बनारसी पासवान, रामदेव पासवान, संजीव बंका, नंदू विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता, विजय अग्रहरी, नरेश यादव, विकास चंद्र आर्य, सत्यनारायण तुरी, जावेद इकबाल हसन, जफरुल्लाह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आदर्श कुमार बरनवाल, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष राहुल मोदी, रोहित कुमार यादव, रंजीत केसरी, रिंकू केसरी, सुषमा देवी, पुतुल देवी, आनंद बरनवाल समेत सैकड़ों समर्थक इस अवसर पर उपस्थित थे। उधर भाजपा गिद्धौर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय पंच मंदिर परिसर में भी लाभार्थी जन संपर्क योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।           यहां भी विषय पर गंभीर चर्चा की गई और इसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , बीजेपी नेत्री डॉ. स्मृति पासवान, नंद किशोर सिंह, सिकंदर पटेल, शंभू केशरी, सत्यजीत मेहता, शैलेंद्र तिवारी, प्रशांत जी समेत दर्जनों लोगों ने बैठक में भाग लिया और नामित कार्यक्रम का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com