मदरसा मोहम्मदिया एंड मॉडर्न एजुकेशन ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

जमुई:- शहर के नीमारंग मोहल्ला स्थित मदरसा मोहम्मदिया एंड मॉडर्न एजुकेशन ने धूमधाम से विद्यालय का वर्षगांठ मनाया। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं विदुषी महिला डॉ. स्मृति पासवान ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही बच्चों में संस्कार पैदा किया जा सकता है। अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर एक सभ्य समाज का निर्माण करें। हमें अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह राष्ट्र निर्माण में समुचित सहयोग दे सकें। उन्होंने बच्चों को एकाग्र भाव से पठन-पाठन का संदेश दिया।निदेशक राशिद अहमद ने मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने किताबी ज्ञान के साथ गीत, नृत्य, खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की जानकारी दी। समाजसेवी आलम सरदार, मो. खुर्शीद आलम, शाह आलम आदि ने भी स्कूल के वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और स्कूल के शैक्षणिक माहौल की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्कूली बच्चों ने दहेजबंदी, शराबबंदी और भाईचारा बढ़ाने के लिए नाटक, भाषण और गीत- संगीत की बेहतर प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में अभिभावक और आमजन रोचक कार्यक्रम को लेकर देर रात तक समारोह स्थल पर डटे रहे साथ ही करतल ध्वनि से बच्चों का हौसला अफजाई करते रहे।
उधर राइजिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. खुर्शीद आलम, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. मुश्ताक अंसारी उर्फ गरीब मियां, वसीम अकरम, खुर्शीद अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने बीजेपी नेत्री डॉ. स्मृति पासवान का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूलमाला से लाद दिया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गगनभेदी नारे लगाए।