सदका ए फितर प्रति व्यक्ति 50 रुपया जरूरतमंदों के बीच अदा करने का करें एहतमाम:-काजी अतिकुल्लाह रहमानी

अररिया:-जिला मुख्यालय स्थित इमारत ए शरिया, अररिया के काजी अतिकुल्ला रहमानी ने सदका ए फितर अदा करने का ऐलान किया है। कहा कि अररिया जिला में प्रत्येक आदमी पौने दो किलो गेहूं की कीमत के मुताबिक कम से कम 50 रूपया अदा करें। काजी अतिकुललाह रहमानी ने कहा कि हर मुसलमान पर वाजिब है कि वह अपनी और अपनी नाबालिग औलाद की तरफ से सदका ए फितर की रकम कम से कम 50 रुपया जरूरतमंदों के बीच अदा करें। उन्होंने कहा कि ईद से पहले पहले फितरा व जकात की रकम अदा करना वाजिब है। उन्होंने कहा कि फित्रा की रकम गरीबों, यतीमो, लाचारों व बेवाओं के बीच वितरण करना जरूरी है, ताकि जरूरतमंद के घर भी लोग ईद की खुशी में शामिल हो सके। ईद खुशियों का पर्व जरूर है लेकिन यह खुशी खुद के ही घर तक सीमित रह जाए ऐसी शिक्षा इस्लाम नहीं देती है। अपनी खुशी के साथ पड़ोसी व समाज में रह रहे यतीमों व गरीबों के घर भी रमजान व ईद की खुशी मिले, यही इस्लाम का पैगाम है।                       ईमारत ए शरिया अररिया के शहर काजी अतिकुल्ला साहब ने बताया कि सदका ए फितर उन तमाम लोगों पर वाजिब है, जिनके पास जरूरियाते जिंदगी के अलावा भी सामान मौजूद हो उस पर सदका ए फितर वाजिब है। अर्थात जिसकी कीमत निसाब के बकद्र किसी एक पर पहुंच जाए। जकात और फितरा निकालने का उद्वेश्य यह है कि जरूरतमंद की मदद हो सके और वह भी ईद की खुशी में शामिल हो सके। इधर माहे रमजान का पहला असरा रहमत का पूरा होने चला है। ग्यारह रमजान से दूसरा अशरा मगफिरत का शुरू हो जायेगा। इस दौरान सभी अकीदतमंद रोजा रखने के साथ अल्लाह की बंदगी भी करें और अल्लाह से अपनी गुनाहों की मगफिरत की दुआ मांगने का एहतमाम भी करें। उन्होंने कहा 87 ग्राम सोना व 612 ग्राम चांदी के बराबर मालियत रखने वाले व्यक्ति पर ढाई फीसदी जकात निकालना फर्ज है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुकद्दस महीने के दरमियान सदका फितर व जकात की रकम जरूरतमंदों के बीच वितरण करने से अल्लाह तबारक व ताआला इसका बेहतर बदला देता है। जकात की रकम अदा करने से आदमी सभी बलाओं व आफतों से महफूज रहता है तथा माल व दौलत मेल कुचैल से पाक भी हो जाता है। इतना ही नही जकात अदा करने से दौलत में बढ़ोतरी और बरकत भी होती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com