मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सहरसा:- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 मतदान दिवस के अवसर पर अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग द्वारा क्रियान्वित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिलांतर्गत नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के केदली पंचायत के उत्क्रमित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।           जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी के नेतृत्व में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मतदाताओं को आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 मतदान दिवस के अवसर पर निश्चित रूप से अपने मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक मत बहुमूल्य होता है जो न केवल मनमाफिक जनप्रतिनिधि के चुनाव में सहायक होता है, बल्कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है एवं राष्ट्र के विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा की मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, जिस प्रकार देश की सीमा पर खड़े हमारे जवान देश की सुरक्षा करते हैं, उसी तरह प्रतेयक जागरूक नागरिक का यह कर्तव्य, दायित्व है की वे मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेकर लोकतंत्र सशक्तिकरण प्रक्रिया के साक्षी बने।           उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रायेयक मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम व्यवस्था यथा:स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था, पुरुष महिला हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप, विद्युत कनेक्शन, शेड एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अत: प्रत्येक मतदाता को निर्भीक होकर मतदान तिथि 07.05.2024 को उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में निश्चित रूप से भाग लेना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने संदर्भित क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं से मताधिकार के उपयोग की अपील की है। जिला स्वीप आइकॉन सुश्री संचिता बसु ने उपस्थित जनसमूह मताधिकार के उपयोग हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा की बिहारी बहुत मेहनती होते है। वे देश के विभिन्न भागों में अपने परिश्रम के बदौलत संदर्भित क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है जो निसंदेह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। जिस प्रकार हम अपने परिश्रम के दम पर नित्य नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहे है,उसी प्रकार लोकतंत्र के मजबूती के लिए हमे सभी को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रतिबद्ध होना चाहिए।            उन्होंने कहा की अपने परिजन और अगल-बगल के पड़ोसियों को मतदान के प्रति प्रेरित कर हम नवहट्टा प्रखंड के मतदान प्रतिशत को जिला में अव्वल बना सकते हैं। पीडब्ल्यूडी आइकॉन श्री प्रताप कुमार पासवान ने उक्त अवसर पर जिलांतर्गत शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को दिनांक 07.05.24 को मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित किया। उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप संजय कुमार निराला ने उपस्थित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है और इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने पसंद के प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। अत: संबंधित क्षेत्र के मतदाता सहित जिलांतर्गत सभी पात्र मतदाताओं को निश्चित रूप से दिनांक: 07.05.2024 को मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जिलांतर्गत सभी मतदाताओं का कर्तव्य है।           अत क्षेत्र से संबंधित शत प्रतिशत मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्ण भागीदारी अपेक्षित है। उक्त अवसर पर क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, जिला स्वीप आइकॉन, पीडब्ल्यूडी आइकॉन, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता के नेतृत्व में क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में निश्चित रूप से भाग लेने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर जिलाधिकारी के द्वारा बाइक रैली को झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया। आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के नेतृत्व में रंगोली के माध्यम से भी मतदाताओं को लोक सभा आम निर्वाचन:2024 मतदान दिवस के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, जिला स्वीप आइकॉन सुश्री संचिता बसु ने केदली पंचायत से संबंधित ईटू घाट गए एवं संदर्भित क्षेत्र में नाव से कोशी के उस पार जाकर मतदाताओं से बातचीत की,उन्हे मतदान तिथि 07.05.24 को मताधिकार हेतु प्रेरित किया।           उक्त अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप सह निदेशक डीआरडीए शैल दासन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवहट्टा, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नवहट्टा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com