मच्छरों से बचाव, लक्षणों की पहचान एवं ससमय उपचार है मलेरिया से सुरक्षा का मूलमंत्र:-डॉ. अशोक कुमार

पटना:- विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) के अवसर पर राज्य सहित जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम था, “एक्सीलिरेटिंग द फाइट अगेंस्ट मलेरिया फॉर ए मोर इक्वीटेबल वर्ल्ड”. इस अवसर पर राज्य के सभी जिले में स्वास्थ्यकर्मियों को मलेरिया से सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गयी।           स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर अपने संदेश में अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मच्छरों से बचाव, लक्षणों की पहचान एवं ससमय उपचार ही मलेरिया से सुरक्षा का मूलमंत्र है.प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का किया गया उन्मुखीकरण:-जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का विश्व मलेरिया दिवस पर उन्मुखीकरण किया गया. इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि मलेरिया सहित कई बीमारियाँ जैसे मष्तिष्क ज्वर, चिकनगुनिया आदि भी मच्छरों के काटने से होता है. मलेरिया कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है।           डॉ. प्रसाद ने बताया कि मलेरिया के लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालों में जांच जरूर कराएं. सरकारी चिकित्सीय संस्थानों में मलेरिया की जांच एवं इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क है. इस अवसर पर वेक्टर रोग नियंत्रण अधिकारी पंकज कुमार, अभिनव कुमार एवं अमरजीत कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के सिद्धार्थ एवं सिफार की नेहा मौजूद रहीं. फ़ाइलेरिया नेटवर्क समूह के सदस्य बने जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा:-विश्व मलेरिया दिवस पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने फुलवारीशरीफ प्रखंड के गोनपुरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों का मलेरिया को लेकर उन्मुखीकरण किया. उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को कहा कि घर एवं घर के आसपास बने गड्ढे, नालियों, बेकार पड़े खाली डब्बों, पानी की टंकी, गमलों आदि में पानी एकत्रित न होने दें. जमे हुए पानी में मिट्टी तेल की बूंदें अवश्य डालें।           सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. मलेरिया से बचाव हेतु डीटीटी या एसपीपी के छिड़काव में छिड़कावकर्मियों को सहयोग करें. इस अवसर पर फ़ाइलेरिया नेटवर्क समूह के सदस्य पटेल पंडित एवं चनेश्वर मांझी भी उपस्थित थे. उन्होंने भी विद्यार्थियों को मच्छरों से बचाव के बारे में समझाया. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दिलाई गयी शपथ:-गोनपुरा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपस्थित मरीजों एवं फ़ाइलेरिया नेटवर्क समूह के सदस्यों को मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता की शपथ दिलाई गयी।           सीएचओ गीता देवी ने उपस्थित लोगों को मलेरिया के बारे में विस्तार से बताया एवं इसके लक्षणों की जानकारी दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com