शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं का हुआ विस्तार, चार विशेषज्ञ चिकित्सक हुए नियुक्त

सासाराम:- स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने को लेकर राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्य किया जा रहे हैं और इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा हो या फिर शहरी स्वास्थ्य सुविधा सभी जगह बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।          इसके लिए सभी अनुमंडल स्तर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही इन केंद्रों पर सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है, जिससे मरीज को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में कोई परेशानी ना हो। स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे सुविधा के विस्तार से लोगों को फायदे भी हो रहे हैं। शहरी स्वास्थ्य केंद्र भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम एवं डेहरी अनुमंडल में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब और बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी क्योंकि इन केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति की गई है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली होने से कई रोगों का इलाज अब इन्हीं केंद्रों पर संभव हो जाएगा और मरीजों को जिला अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। चार विशेषज्ञ चिकित्सक की हुई है नियुक्ति:-शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिला सलाहकार तारिक अनवर ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है और इसके कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सासाराम प्रखंड के बौलिया, तकिया एवं सागर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली की गई है। वहीं डेहरी अनुमंडल के मकराईन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार विशेषज्ञों की बहाली की गई है। चारों शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूति विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट के विशेषज्ञ चिकित्सक की बहाली कर दी गई है। तारिक अनवर ने बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहले से ही प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच के अलावा संचारी एवं गैर संचारी रोग के स्क्रीनिंग, टीकाकरण के साथ-साथ 60 से अधिक पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा कई केंद्रों पर परिवार नियोजन के अस्थाई संसाधनों में आईयूसीडी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वही अब चार विशेषज्ञों की नियुक्ति से सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भिड़ उमड़ रही है। उन्होंने बताया की वर्ष 2022- 23 की अपेक्षा वर्ष 2023- 24 में ओपीडी में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने का निरंतर प्रयास जारी
प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि रोहतास जिले सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के साथ-साथ अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूर नहीं जाना पड़े।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com